सीएम नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी, CM ने सम्मानित किया

उभरते क्रिकेटर सूर्यवंशी बुधवार को अपने पिता संजीव सूर्यवंशी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने उनके आवास पहुंचे. इस दौरान सीएम ने उन्हें अंग वस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया.

New Update
युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी

युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी

बिहार के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी का हाल में ही आईपीएल में सिलेक्शन हुआ है. आईपीएल में 1.10 करोड़ की बोली लगने के बाद वैभव पूरे बिहार समेत भारत में छाए हुए हैं. उभरते क्रिकेटर सूर्यवंशी बुधवार को अपने पिता संजीव सूर्यवंशी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने उनके आधिकारिक आवास पहुंचे.

सीएम नीतीश कुमार ने 13 साल के वैभव सूर्यवंशी को अंग वस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया. मुख्यमंत्री ने उन्हें शाबाशी देते हुए भविष्य में ऐसा ही बेहतरीन प्रदर्शन करते रहने के लिए शुभकामनाएं दी. इस मौके पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, विजय चौधरी मौजूद रहें.

आईपीएल में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी राजस्थान रॉयल्स से खेलने का मौका दे सकती है. अगर वह आईपीएल खेलते हैं तो सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन जाएंगे. हाल में ही अंडर-19 एशिया कप में उनके शानदार प्रदर्शन ने सबका ध्यान आकर्षित किया था. टूर्नामेंट में उन्होंने पांच मैचों में 176 रन बनाए थे, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 76 नाबाद रहा. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ सेमीफाइनल में 36 गेंद पर 67 रनों की शानदार पारी खेली थी. इस दौरान उन्होंने पांच छक्के और छह चौके लगाए थे.

Cricketer Vaibhav Suryavanshi Bihar NEWS patna news