बिहार प्रशासनिक विभाग के 10 आईएएस अधिकारियों को पोस्टिंग दी गई है. नीतीश सरकार ने 10 आईएएस अधिकारियों को विभिन्न अनुमंडलों में एसडीओ के पद पर नियुक्त किया है. बिहार सचिवालय के सामान्य प्रशासन शाखा की ओर से इसे लेकर अधिसूचना जारी की गई. गुरुवार को जारी हुए अधिसूचना के मुताबिक ट्रेनिंग पूरी करने के बाद 2022 बैच के 10 आईएएस अधिकारियों को पोस्टिंग मिली है. इनमें दिव्या शक्ति को दानापुर अनुमंडल पदाधिकारी के तौर पर नियुक्त किया गया है. श्रेया श्री मुजफ्फरपुर की एसडीओ बनी है. पार्थ गुप्ता पूर्णिया के अनुमंडल पदाधिकारी बनाए गए हैं.
आईएएस अधिकारी आशीष कुमार को सोनपुर के अनुमंडल पदाधिकारी की जिम्मेदारी मिली है. किसलय कुशवाहा महुआ, वैशाली के अनुमंडल पदाधिकारी बनाए गए हैं. ऋतुराज प्रताप सिंह नवगछिया, भागलपुर के अनुमंडल पदाधिकारी बनाए गए हैं. गौरव कुमार पश्चिमी चंपारण के बगहा के अनुमंडल पदाधिकारी बने हैं. इनकी तरह ही काजले वैभव नितिन नालंदा के बिहार शरीफ के अनुमंडल पदाधिकारी बने हैं. श्वेता भारती को पूर्वी चंपारण के मोतिहारी सदर में एसडीओ पद पर नियुक्त किया गया है. गौरव कुमार को पटना सदर का अनुमंडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है.
राज्यपाल के आदेश के बाद बिहार सरकार के सचिव मो. सोहैल ने अधिसूचना जारी की.