पटना में एक दिन में 117 डेंगू मरीजों की पुष्टि, राज्य में मिले 217 मरीज

पिछले 24 घंटे में राज्य में कुल 213 नए डेंगू मरीजों मिले है, जिसमें राजधानी पटना में डेंगू के चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. जिले में 117 डेंगू मामलों की पुष्टि हुई है.

New Update
117 डेंगू मरीजों की पुष्टि

117 डेंगू मरीजों की पुष्टि

त्योहारी सीजन में बिहार में डेंगू मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. पिछले 24 घंटे में राज्य में कुल 213 नए डेंगू मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसमें राजधानी पटना में डेंगू के चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. अकेले पटना जिले में 117 मामलों की पुष्टि हुई है, जो पिछले दिनों में सबसे अधिक है.

पिछले 24 घंटे में पटना के अलावा औरंगाबाद में 10, गोपालगंज में 10, बेगूसराय में 6, वैशाली में 7, नालंदा में 7, दरभंगा में 6 और मोतिहारी में 5 डेंगू मरीज मिले हैं.

राज्य में अब तक 6452 लोग डेंगू से पीड़ित हो चुके हैं, जिसमें सबसे अधिक पटना के 3205 लोगों को डेंगू के डंक ने बीमार किया है. 

स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को एक रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि राज्य में लगातार डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं. हालांकि इसे लेकर विभाग सभी तरह की तैयारी में जुटा हुआ है. वहीं अब तक कुल 15 लोगों की डेंगू से मौत हो चुकी है. डेंगू से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार सुझाव दे रहा है. जिसमें लक्षण दिखते हीं तुरंत जांच से लेकर घरों के आसपास सफाई रखना, पानी जमा होने पर उसकी सफाई कराना और केरोसिन डालने तक के सुझाव दिए जा रहे हैं. इसके अलावा लक्षण दिखने पर पीएमसीएच, एनएमसीएच, आईजीआईएमएस, एम्स में डेंगू के मुफ्त जांच की सुविधा मौजूद है.

death by dengue fever dengue cases in Bihar Dengue cases in Patna