बिहार में डेंगू के मामले पिछले 24 घंटे में तेजी से बढे हैं. राज्य में 24 घंटे में 128 नए डेंगू मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसमें राजधानी पटना फिर से हॉटस्पॉट बना है. राजधानी में सबसे ज्यादा 59 डेंगू केस मिले हैं. इस सीजन में पूरे प्रदेश में 1535 डेंगू मरीजों की पुष्टि हुई है. इसमें भी राजस्थानी में सबसे ज्यादा 710 मरीजों की पहचान हुई है.
डेंगू के इस डराने वाले आंकड़ों के बीच बीती रात पटना में एक डेंगू मरीज की मौत भी हो गई. शुक्रवार देर रात पीएमसीएच में भर्ती एक डेंगू मरीज की मौत हुई, जिससे राज्य में डेंगू से मौत का आंकड़ा नौ पहुंच चुका है.
मालूम हो कि इस सीजन में सबसे ज्यादा डेंगू मरीज मिलने का रिकॉर्ड पटना में टूट गया है. 24 घंटे में 59 नए मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है. पटना के कंकड़बाग इलाके में 24 नए डेंगू मरीज मिले, जबकि अजीमाबाद में 10, नूतन राजधानी, पाटलिपुत्र में चार, संपतचक में तीन मरीज मिले. धनरूआ, बख्तियारपुर और खुसरूपुर में दो-दो मरीजों की पुष्टि हुई है. बांकीपुर में एक डेंगू मरीज मिला है. बता दें कि पहले एक दिन में 43 सर्वाधिक डेंगू मरीज मिले थे.
पटना के अलावा राज्य के अलग-अलग जिलों में भी टीमों के मामलों में उछाल देखा गया है, जहां पश्चिमी चंपारण में 15 डेंगू मरीजों की पुष्टि हुई. वहीं गया में 12, पूर्वी चंपारण में 5, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर में चार-चार डेंगू मरीज मिले. औरंगाबाद, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, सिवान, वैशाली में तीन मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके अलावा शिवहर, नालंदा, मधुबनी में दो-दो मरीज मिले हैं. बांका, बेगूसराय, भोजपुर, बक्सर, खगड़िया और सहरसा में भी एक-एक डेंगू मरीज मिले हैं.