बिहार के 13 जिलों का नीति आयोग की ADP में चयन, स्वास्थ्य, कृषि, आर्थिक विकास पर रहेगा फोकस

बिहार के 13 जिलों का चयन नीति आयोग के ADP में हुआ है. साथ ही केंद्र ने देश के 500 आकांक्षी प्रखंड में बिहार के 61 प्रखंडों का भी चयन किया है. यह सभी प्रखंड बिहार के 27 जिलों में है.

New Update
नीति आयोग की ADP में चयन

नीति आयोग की ADP में चयन

बिहार के 13 जिलों का चयन नीति आयोग के ADP में हुआ है. नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीवार सुब्रमण्यम ने सोमवार को इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बिहार में अच्छी प्रगति हो रही है. राज्य के कई जिलों ने अच्छा काम कर 5 करोड़ तक के पुरस्कार जीते हैं. इस राशि से जिले के विकास के दूसरे काम भी हो रहे हैं. राज्य में विकास को देखते हुए केंद्र सरकार ने 13 जिलों का चयन Aspirational District Program(ADP) के तहत किया है. साथ ही केंद्र ने देश के 500 आकांक्षी प्रखंड में बिहार के 61 प्रखंडों का भी चयन किया है. यह सभी प्रखंड बिहार के 27 जिलों में है. इन प्रखंडों का चयन Aspirational Blocks Program(ABP) के तहत किया गया.

नीति आयोग के कार्यकारी अधिकारी ने आगे बताया कि केंद्र सरकार ने देश के चौमुखी विकास के लिए ADP और ABP कार्यक्रम तैयार किया है. इन कार्यक्रमों के तहत उन क्षेत्रों का विकास किया जाएगा जो अब तक विकास से दूर है. कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, जल संसाधन, आर्थिक विकास, स्किल डेवलपमेंट और आधारभूत संरचनाओं के विकास पर ध्यान दिया जाएगा. इस कार्यक्रम में आगे चलकर तालमेल का ध्यान रखते हुए 49 अहम परफॉर्मेंस के आधार पर जिलों को रैंक दिया जाएगा.

Bihar development news NITI Aayog s ADP 13 districts of Bihar