मुंगेर के नवोदय विद्यालय में फूड प्वाइजनिंग से 15 छात्राएं बीमार पड़ गईं

रविवार की रात नवोदय विद्यालय के हॉस्टल में पूरी सब्जी खाने की वजह से 15 बच्चियों की तबीयत बिगड़ गई. बच्चियों को इलाज़ के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

author-image
सौम्या सिन्हा
एडिट
New Update
नवोदय विद्यालय में बच्चियां बीमार

मुंगेर के नवोदय विद्यालय में फूड प्वाइजनिंग

मुंगेर के नवोदय विद्यालय में फूड प्वाइजनिंग की वजह से 15 बच्चियों बीमार हो गई. रविवार की रात नवोदय विद्यालय के हॉस्टल में पूरी सब्जी खाने की वजह से 15 बच्चियों की तबीयत बिगड़ गई. 

पूरा मामला हवेली खड़कपुर स्थित रमनाकाबाद जवाहर नवोदय हॉस्टल की है. नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाली बच्चियों ने रात में डिनर किया. जिसमें आलू चने की सब्जी और पूरी थी. खाना खाने के बाद ही कुछ बच्चियों की तबीयत अचानक से बिगड़ने लगी. बच्चियों ने पेट में दर्द की शिकायत की उसके बाद बच्चियों को उल्टियां भी होने लगी.

खाने की वजह से बच्चों को फूड प्वाइजनिंग

तबीयत बिगड़ने के बाद सभी बीमार बच्चियों को हवेली खड़कपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया. पता चला कि खाने की वजह से बच्चों को फूड प्वाइजनिंग हो गई है. अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सभी बच्चियों को स्कूल वापस भेज दिया गया.

वही मामले पर स्कूल प्रबंधन ने बताया कि रात को लगभग 450 बच्चों ने खाना खाया था. जिसमें से 15 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. एक बच्ची जिसकी तबीयत ज्यादा खराब है उसे अस्पताल में भर्ती कर लिया गया था.

Bihar munger navodayavidyalaya foodpoisoning