पटना के पीएमसीएच अस्पताल में सोमवार को डॉक्टर ने हड़ताल कर दिया है. डॉक्टर्स के हड़ताल पर जाने की वजह से पीएमसीएच ओपीडी सेवा सुबह से ही बाधित है.
पीएमसीएच के इंटर्न डॉक्टर्स को बीते 4 महीने से स्टाइपेंड नहीं मिला है. स्टाइपेंड ना मिलने से सभी डॉक्टर्स आक्रोश में है. हड़ताल पर गए डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें बीते 4 महीने से वेतन नहीं मिला है. जबकि बिहार के अन्य जिलों में सरकारी अस्पतालों में इंटर्न के तौर पर काम कर रहे डॉक्टर्स को स्टाइपेंड का भुगतान किया जा चुका है. डॉक्टरों का कहना है कि अस्पताल प्रसाशन उन्हें नजरंदाज कर रहा है, उनके साथ भेद-भाव किया जा रहा है.
पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (पीएमसीएच) के ये डॉक्टर्स सोमवार की सुबह से ही पीएमसीएच के गेट नंबर 2 के पास से धरना दे रहे हैं. धरना प्रदर्शन की वजह से इलाज कराने आए मरीजों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. हड़ताल की वजह से अस्पताल की व्यवस्था चरमराई हुई नजर आ रही है.