झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 528 उम्मीदवार मैदान में, 38 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान

झारखंड में दूसरे चरण के चुनाव के लिए 634 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था. लेकिन जांच के बाद 74 नामांकन को खारिज कर दिया गया. वहीं 32 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस ले लिया है.

New Update
दूसरे चरण में 528 उम्मीदवार

दूसरे चरण में 528 उम्मीदवार

झारखंड विधानसभा के दूसरे चरण चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम वापसी की अंतिम तारीख खत्म हो चुकी है. अंतिम दिन शुक्रवार 32 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस ले लिया. इसके बाद अब 38 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 528 उम्मीदवार मैदान में हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी के. रवि कुमार ने बताया कि शुरुआत में 22 से 29 अक्टूबर तक 634 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था, लेकिन जांच के बाद 74 नामांकन को खारिज कर दिया गया. इसके बाद शुक्रवार को 32 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस ले लिया. जिसमें सबसे अधिक बगोदर से चार, नाला, जामताड़ा, धनवार और पाकुड़ से तीन-तीन प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस लिया.

निर्वाचन अधिकारी ने आगे बताया कि धनवार विधानसभा क्षेत्र से सबसे अधिक 24 उम्मीदवार मैदान में है. जबकि देवघर से सबसे कम 7 उम्मीदवार चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं.

टुंडी, खिजरी से 20-20 उम्मीदवार मैदान में है जबकि धनबाद,‌ जामा और मांडू से 18, नाला, जरमुंडी, सारठ और रामगढ़ से 17-17 उम्मीदवार मैदान में है. सीएम हेमंत सोरेन की सीट बरहेट से 9 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है. 2019 में 38 सीटों पर 583 उम्मीदवारों में चुनाव लड़ा था.

बता दें कि झारखंड में 81 विधानसभा सीट के लिए 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान होंगे, जबकि मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी. 81 विधानसभा सीटों के लिए 1,211 उम्मीदवार मैदान में है. जिसमें पहले चरण में 73 महिला और एक ट्रांसजेंडर समेत 683 उम्मीदवार 43 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.

candidates in Jharkhand second phase election jharkhand second phase election jharkhand news Jharkhand Assembly election