केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज झारखंड दौरे पर, बैठक से लेकर चुनावी रैली तक का कार्यक्रम प्रस्तावित

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी चुनावी रैली और चुनावी बैठक में हिस्सा लेने आज झारखंड आ रहें हैं. वह आज रात 9:30 बजे रांची एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और वहां से सीधे प्रदेश कार्यालय जाएंगे.

New Update
अमित शाह आज झारखंड दौरे पर

अमित शाह आज झारखंड दौरे पर

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण का बिगुल बज चुका है. विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो चुकी है, प्रचार अभियान भी अब जोर पर है. पहले चरण के चुनाव में अब 10 दिन से भी कम का समय बचा है. ऐसे में एनडीए के शीर्ष नेता अपने प्रत्याशियों के लिए प्रचार अभियान करने झारखंड आ रहे हैं. जिस कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी चुनावी रैली और चुनावी बैठक में हिस्सा लेने आज झारखंड आ रहें हैं. वह आज रात 9:30 बजे रांची एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और वहां से सीधे प्रदेश कार्यालय जाएंगे. शाह प्रदेश कार्यालय में आयोजित दो बैठकों में हिस्सा लेंगे. पहली बैठक में संगठन प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपयी, चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान और हिमंत बिस्वा सरमा भी शामिल होंगे. दूसरी बैठक में विधानसभा प्रभारी के साथ केंद्रीय मंत्री चुनावी मंथन करेंगे.

झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद अमित शाह का यह पहली दौरा होने वाला है. आज भाजपा नेताओं के साथ बैठक के बाद अमित शाह 3 नवंबर को झारखंड में तीन चुनावी रैलियां को संबोधित करेंगे. रविवार को वह धालभूमगढ़, सिमरिया और बरकट्ठा में चुनावी रैलियां को संबोधित करेंगे. उनके चुनावी भाषणों में आदिवासियों की घटती आबादी, बांग्लादेशी घुसपैठ जैसे मुद्दे शामिल हो सकते हैं.

माना जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री शाह अपने इस दौरे में कई बड़े ऐलान भी कर सकते हैं. जिनमें भाजपा के घोषणा पत्र में 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने की भी योजना को शामिल किया जा सकता है. वर्तमान में राज्य सरकार 200 यूनिट बिजली मुफ्त दे रही है. घोषणा पत्र में एक करोड़ घरों को सोलर ऊर्जा से जोड़ने कभी ऐलान हो सकता है.

jharkhand news Amit Shah in Jharkhand Jharkhand Assembly election