झारखंड में दोपहर 3 बजे तक 59 फीसदी वोटिंग, गुमला पुलिस पर्यवेक्षक निलंबित

झारखंड में पहले चरण के लिए 43 सीटों पर दोपहर 3:00 बजे तक 59.25 प्रतिशत मतदान हुआ. गुमला के पुलिस ऑब्जर्वर किशन सहाय मीणा को चुनाव आयोग ने सस्पेंड कर दिया है.

New Update
झारखंड में 59 फीसदी वोटिंग

झारखंड में 59 फीसदी वोटिंग

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 43 सीटों पर मतदान हो रहे हैं. दोपहर 3:00 बजे तक 15 जिलों की इन सीटों पर 59.25 प्रतिशत मतदान हुआ. रांची जिले के तमाड़ के आरहंगा में आजादी के बाद पहली बार पोलिंग बूथ बना है, जहां लोगों ने मतदान किया है. आरहंगा इलाका पहले नक्सल प्रभावित था, जिस कारण इसे चुनाव में रीलोकेट किया जाता था. 

पहले चरण के चुनाव में पूर्व सीएम चंपई सोरेन, उनके बेटे बाबूलाल सोरेन, पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा की पत्नी में मीरा मुंडा, मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा आदि बड़े चेहरे चुनावी मैदान में है. आज गुमला के पुलिस ऑब्जर्वर को चुनाव आयोग ने सस्पेंड कर दिया है. पुलिस ऑब्जर्वर किशन सहाय मीणा बिना बताए अपने स्थान से गायब थे, जिस कारण उनके खिलाफ यह कार्रवाई हुई है. चुनाव आयोग ने मीणा की जगह दूसरे आईपीएस अधिकारी को नियुक्त किया है.

इधर जमशेदपुर में एआईएमआईएम और कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में उलझ गए. जानकारी के मुताबिक मानगो बूथ पर दोनों पार्टी के नेताओं के बीच कुर्सियां चली और पत्थरबाजी भी हुई. इस दौरान आधे घंटे तक वोटिंग प्रभावित हो गई. एसएसपी और बीएसएफ के जवानों ने मौके पर पहुंच कर मोर्चा संभाला और मामले को शांत कराया. हंगामें के बाद शांति हुई और फिर वोटिंग शुरू हुई है.

दूसरे चरण में बाकी बची 38 सीटों पर 20 नवंबर को चुनाव होंगे. दोनों चरणों के नतीजे 23 नवंबर को जारी किए जाएंगे.

Jharkhand first phase voting jharkhand news Jharkhand Assembly election