पटना के शेल्टर होम की तीसरी लड़की की मौत, फूड पॉइजनिंग से बिगड़ी थी तबीयत

पटेल नगर के शेल्टर होम की इलाजरत लड़की की बुधवार की शाम 6 बजे मौत हो गई. मृतक लड़की की उम्र 12 साल थी, जिसका इलाज पीएमसीएच के शिशु विभाग में चल रहा था.

New Update
तीसरी लड़की की मौत

तीसरी लड़की की मौत

पटना के शेल्टर होम कांड में अब तीसरी लड़की की मौत हो गई है. पटेल नगर के शेल्टर होम की इलाजरत लड़की की बुधवार की शाम 6 बजे मौत हुई. मृतक लड़की की उम्र 12 साल थी, जिसका इलाज पीएमसीएच के शिशु विभाग में चल रहा था. शेल्टर होम कांड में अब तक तीन लड़कियों की पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो चुकी है. वहीं आठ लड़कियों का इलाज इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है. दो को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. 

इसके पहले 7 नवंबर को मोहिनी कुमारी की मौत हुई थी, 10 नवंबर को गीता कुमारी और अब 13 नवंबर को तीसरी मौत हुई है. मामले में पटना डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने जांच कीम गठित की है. कमेटी में जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी सदस्य शामिल है. कमेटी की रिपोर्ट के मुताबिक पटना के शेल्टर होम में 7 नवंबर को फूड प्वाइजनिंग की वजह से लड़कियों की तबीयत खराब हुई थी. मिली जानकारी के मुताबिक छठ के कारण अस्पताल ले जाने के लिए शेल्टर होम को गाड़ियां नहीं मिल रही थी, जिस कारण लड़कियां समय पर अस्पताल नहीं पहुंच सकी. इलाज में देरी के बाद एक लड़की की हालत बिगड़ गई, जिससे उसकी मौत हो गई.

पीएमसीएच के उपाधीक्षक डॉ अशोक कुमार के मुताबिक 13 बच्चियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बच्चियों को उल्टी और लूज मोशन की शिकायत थी. शुरुआती तौर पर फूड प्वाइजनिंग की बात सामने आई है. अब तक की जांच के मुताबिक बीमार बच्चियों ने खिचड़ी खाई थी.

पटेल नगर स्थित शेल्टर होम में दिव्यांग महिलाओं और लड़कियों को रखा जाता है. इसे बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित किया जाता है. शेल्टर होम में अभी 44 बच्चियां रह रही हैं.

Patna shelter home patna news