झारखंड में 38 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. सुबह 7:00 से शाम 5:00 बजे तक राज्य के 15 जिलों में मतदान होंगे. जिसमें दोपहर 3 बजे तक 61.47 प्रतिशत मतदान हुआ है. दूसरे चरण में गांडेय, बरहेट, चंदनकियारी, बाघमारा, सिसई, धनवार समेत कुल 38 सीटों पर मतदान जारी है. इस चरण में वीआईपी प्रत्याशी हेमंत सोरेन, कल्पना सोरेन, बाबूलाल मरांडी, उमर बाउरी, बसंत सोरेन, सीता सोरेन, लोबिन हेंब्रम, मथुरा महतो जैसे बड़े चेहरे शामिल है.
झारखंड के राजमहल में दोपहर 3:00 बजे तक 61% वोटिंग हुई. रामगढ़ में 66.02 प्रतिशत, लिट्टीपाड़ा में 67.98 प्रतिशत, शिकारीपाड़ा में 68.14 प्रतिशत मतदान हुए हैं. सारठ में 70.19 प्रतिशत, सिंदरी में 62.83 प्रतिशत और सिसई में 71.26 प्रतिशत वोटिंग हुई है. बोरियो विधानसभा में दोपहर 3:00 बजे तक 59.20 प्रतिशत, मधुपुर में 67.16 प्रतिशत, महागामा में 61.58 प्रतिशत वोटिंग हुई है. बगोदर क्षेत्र में 60.15 प्रतिशत वोट डाले गए हैं. बरहेट में 59.73 प्रतिशत, बाघमारा में 57.42 प्रतिशत, बोकारो में 46.43 और बोरमो में 60.66 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
14,218 बूथों में से 31 बूथों पर मतदान शाम 4 बजे खत्म हो गया है. जबकि अन्य बूथों पर शाम 5 बजे तक मतदान होंगे.