बिहार लोक सेवा आयोग ने 69वीं बीपीएससी परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. मंगलवार को घोषित इस रिजल्ट में 470 परीक्षार्थी सफल हुए हैं, हालांकि पदों की संख्या 475 है. इस परीक्षा में सीतामढ़ी के उज्जवल कुमार को पहला स्थान प्राप्त हुआ है. वही टॉप 10 में सिर्फ एक महिला क्रांति कुमारी है, जिन्हें छठ रैंक मिला है. क्रांति कुमारी को रेवेन्यू ऑफिसर का पद मिला है. राजस्व सेवा, शिक्षा सेवा, समेत अन्य पदों के लिए कुल 361 उम्मीदवारों का चयन हुआ है. सीडीपीओ पद के लिए 10 उम्मीदवार चयनित हुए हैं.
परीक्षा में टॉप टेन में उज्जवल कुमार उपकार, सर्वेश कुमार, शिवम तिवारी, पवन कुमार, विनीत आनंद, क्रांति कुमारी, संदीप कुमार सिंह, राजन भारती, चंदन कुमार और नीरज कुमार है.
बीपीएससी 69वीं परीक्षा के लिए जून 2023 को विज्ञापन जारी किया गया था. 15 जुलाई से आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी. 9 अगस्त तक परीक्षा का आवेदन लिया गया. 30 सितंबर 2023 को प्रिलिम्स की परीक्षा हुई, जिसमें 2 लाख 70हजार 412 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. आयोग ने 10 नवंबर 2023 को परीक्षा का रिजल्ट जारी किया, जिसमें 5299 अभ्यर्थियों को सफलता मिली थी. मुख्य परीक्षा का आयोजन 3 से 5 जनवरी 2024 तक किया गया, जिसका रिजल्ट 31 अगस्त 2024 को जारी हुआ. परीक्षा में कुल 1295 अभ्यर्थी सफल हुए थे. सफल अभ्यर्थियों को 15 अक्टूबर से 30 अक्टूबर के बीच इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था.