28 नवंबर को हेमंत सोरेन चौथी बार सीएम पद की शपथ लेंगे. राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है. सीएम पद की शपथ के साथ उनके मंत्रिमंडल के भी शपथ ग्रहण का आयोजन होगा, जिसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से मोरहाबादी मैदान में सभी व्यवस्थाएं कर ली गई है.
मैदान के अंदर वीवीआईप और वीआईपी अतिथियों के लिए सभी तरह की सुरक्षा व्यवस्था की गई है. संभावना है कि शपथ समारोह में राज्य के विभिन्न जिलों से 35000 से ज्यादा लोग शामिल हो सकते हैं. वही कई राज्यों के सीएम, देश के पीएम और कई बड़े राजनेताओं को भी हेमंत सोरेन ने शपथ ग्रहण में आने का न्योता दिया है.
राजधानी रांची में अभी से ही झामुमो और हेमंत सोरेन के समर्थक शहर के होटल, लॉज में ठहरने लगे हैं. रांची पुलिस और जिला पुलिस प्रशासन इस समारोह को भव्य बनाने के लिए युद्धस्तर पर तैयारी कर रहा है. मोरहाबादी मैदान में समारोह के लिए बड़ा मंच बनाया गया है, जिसमें 50 से 60 लोग आराम से बैठ सकते हैं. मंच को बेहद मजबूत तरीके से बनाया गया है. वहीं मैदान को पांच लेयर में बांटा गया है.
वीआईपी और वीवीआईपी गेस्ट के लिए स्कॉट वाहन होंगे. एयरपोर्ट, होटल, सर्किट हाउस में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता किया गया है. रांची के बड़े मैदानों में भी पार्किंग की व्यवस्था की गई है. रांची के डीआईजी ग्राउंड, रांची कॉलेज ग्राउंड, मोरहाबादी मैदान सहित अन्य मैदानों में भी पार्किंग की व्यवस्था होगी. वही करीब 4000 जवानों को समारोह की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है. कल शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किया जाएगा, जिसका रूट मैप चार्ट बुधवार को जारी किया जाएगा.