झारखंड में लगातार बारिश और बिजली गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं. पिछले 24 घंटे में झारखंड में करीब सात लोगों की मौत हो गयी है.
झारखंड में शनिवार शाम से लगातार बारिश हो रही है, जिससे कई जगहों पर नदियां उफान पर हैं. बांध में पानी भर गया है और कई पुल क्षतिग्रस्त हो गये हैं.
मौसम विभाग ने झारखंड के कई इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें लोहरदगा, गुमला और सिमडेगा जिले के कुछ इलाके शामिल हैं.
कई नदियों का जलस्तर खतरे से ऊपर
रांची मौसम विभाग के प्रभारी अभिषेक नंदन ने कहा है कि दबाव के प्रभाव से झारखंड में बारिश जारी है. उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड के कुछ हिस्सों में 4 अक्टूबर तक लगातार बारिश हो सकती है.
इधर, बोकारो में लगातार हो रही बारिश के कारण तेनुघाट डैम के दो गेट खोल दिये गये हैं, अब तक इस डैम के कुल चार गेट खोले जा चुके हैं, जिनमें से दो पहले से ही खुले थे. गेट खुलने से दामोदर नदी में 26000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है.
इसके अलावा धनबाद में मैथन डैम और पंचशील डैम का जलस्तर भी खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है. हज़ारीबाग में कई जगहों पर लगातार बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया है जिससे लोगों को चलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
बारिश के कारण रांची के रातू रोड इलाके में यातायात प्रभावित हुआ. राज्य की कई नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है.