पटना में एक दिन में मिले डेंगू के 70 नए मामले, चिकनगुनिया के भी मरीज बढ़े

पटना में बीते 24 घंटे के अंदर 70 नए डेंगू मरीजों के पुष्टि हुई है. इसके साथ ही एक दिन में दो डेंगू मरीजों के मौत का भी मामला सामने आया है. अब तक कुल 14 लोगों की मौत डेंगू मच्छर के काटने हुई है.

New Update
डेंगू के 70 नए मामले

डेंगू के 70 नए मामले

शुक्रवार को बिहार में डेंगू के कुल 167 नए डेंगू मामलों की पुष्टि हुई, इसमें सबसे अधिक 70 मामले राजधानी पटना में मिले. पटना में बीते 24 घंटे के अंदर 70 नए डेंगू मरीजों के पुष्टि हुई है. इसके साथ ही एक दिन में दो डेंगू मरीजों के मौत का भी मामला सामने आया है. अब तक कुल 14 लोगों की मौत डेंगू मच्छर के काटने हुई है. इसके अलावा 14 डेंगू मरीजों की पुष्टि गया, 10 मुजफ्फरपुर और 8 मरीज बेगूसराय जिले में हुई है. अब राज्य में डेंगू मरीजों की संख्या 5093 हो गई है.

डॉक्टरों का कहना है कि अब भी डेंगू मच्छर से बचाव की खास जरूरत है. लोग घर के पास से सफाई रखने और पानी जमा न होने दे, डेंगू जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत जांच करवाए. पीएमसीएच, एनएमसीएच, आईजीआईएमएस और एम्स अस्पताल में मुफ्त जांच की सुविधा है. डेंगू के अलावा चिकनगुनिया मरीजों की भी संख्या में वृद्धि हो रही है. बीते बुधवार को ही राज्य में पांच चिकनगुनिया मरीजों की पुष्टि हुई थी. डेंगू और चिकनगुनिया दोनों से ही बचने के लिए डॉक्टर के द्वारा साफ-सफाई रखने की सलाह दी जा रही है.

डेंगू और चिकनगुनिया दोनों ही मरीजों में तेज बुखार, ठंड लगने और आंखों की पुतलियां में दर्द जैसे लक्षण नजर आते हैं. इसके अलावा उल्टी आना, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, प्लेटलेट्स की संख्या में कमी, शरीर पर लाल चकते और सर में दर्द जैसे लक्षण भी शामिल है.

Dengue cases in Patna dengue cases in Bihar death by dengue fever