दरभंगा एयरपोर्ट के नए टर्मिनल निर्माण का रविवार को शिलान्यास होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 20 अक्टूबर को एयरपोर्ट के सिविल एंक्लेव का शिलान्यास किया जाएगा. नए एयरपोर्ट एंक्लेव के निर्माण से स्थानीय लोगों के बीच खुशी का माहौल है. दरभंगा एयरपोर्ट के नए टर्मिनल निर्माण का ठेका अहलूवालिया ठेकेदार को दिया गया है.
नए टर्मिनल निर्माण पर सांसद डॉक्टर गोपाल ठाकुर ने बताया कि ने टर्मिनल भवन का निर्माण 2 साल में पूरा हो जाएगा. टर्मिनल लगभग 54 एकड़ में फैला हुआ होगा, जिसकी लागत 912 करोड़ रुपए है. उन्होंने आगे बताया कि दरभंगा एयरपोर्ट के नए सिविल एंक्लेव निर्माण पूरा होने के बाद यात्रियों को ज्यादा सुविधा मिलेगी. एयरपोर्ट के विस्तारित एप्रन में एकसाथ 14 विमानों की पार्किंग की सुविधा होगी. विश्वस्तरीय टर्मिनल भवन सहित अन्य संरचनाओं का निर्माण 78 एकड़ की जमीन पर होगा.
दरभंगा एयरपोर्ट का सिविल टर्मिनल 54 एकड़ में बनेगा जो एनएच 27 से जुड़ा रहेगा, जिससे यात्रियों को एयरपोर्ट तक पहुंचने में ट्रैफिक से नहीं जूझना पड़ेगा. इसके अलावा 24 एकड़ में रनवे निर्माण होगा, साथ ही रात में कुहासे के समय विमान की आवाजाही की सुविधा बेहतर हो सके इसके लिए आईएलएस सिस्टम भी लगाया जाएगा. बता दें कि पीएम मोदी कल ऑनलाइन माध्यम से दरभंगा के नए सिविल एंक्लेव का दिल्ली से शिलान्यास करेंगे.