70वीं BPSC CCE प्री एडमिट कार्ड आज होगा अपलोड, अभ्यर्थी ऐसे करें डाउनलोड

70वीं बीपीएससी सीसीई प्री के लिए आयोग आज एडमिट कार्ड जारी करेगा. अभ्यर्थी आज से आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते है.

New Update
70वीं BPSC परीक्षा का विरोध

70वीं BPSC प्री एडमिट कार्ड

70वीं बीपीएससी सीसीई प्री के लिए आयोग आज एडमिट कार्ड जारी करेगा. बीपीएससी आयोग अपने आधिकारिक वेबसाइट पर परीक्षा का एडमिट कार्ड अपलोड करेगा. जिसे अभ्यर्थी आज से डाउनलोड कर सकेंगे. 

13 दिसंबर को आयोजित प्री परीक्षा के लिए पूरे बिहार में 925 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इन केंद्रों पर एक पाली में 2 घंटे के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा में 150 सवाल पूछे जाएंगे, जिसमें गलत जवाब देने पर नेगेटिव मार्किंग होगी. परीक्षा के केंद्र पर सुबह 9:30 बजे से अभ्यर्थियों का रिपोर्टिंग टाइम शुरू हो जाएगा. 11:00 तक केंद्रों के गेट खुले रहेंगे. 12:00 से परीक्षा शुरू हो जाएगी जो दोपहर 2:00 बजे खत्म होगी.

परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले बीपीएससी आयोग के आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाएं. यहां होम पेज पर बीपीएससी प्रीलिम्स एडमिट कार्ड का लिंक दिखेगा, यहां क्लिक करना होगा. इसके बाद अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर सबमिट करना होगा और एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा. इसे अभ्यर्थी चेक करने के बाद उसे डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकलवा कर रख सकते हैं.

इस बार बीपीएससी ने सबसे बड़ी भर्ती की घोषणा की है. शुरुआत में आयोग ने 1,957 पदों का विज्ञापन जारी किया था, लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 2,035 कर दिया गया. इतनी बड़ी भर्ती के लिए 4 लाख 80 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.

बता दें कि 70 बीपीएससी परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन नहीं लागू करने की मांग पर अभ्यर्थी अड़े हुए हैं. हालांकि आयोग ने साफ कर दिया है कि इस परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं होगा. मगर फिर भी हजारों की संख्या में पटना में आज अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी है, जिस पर पुलिस ने लाठियां भी बरसाई है.

 

70th BPSC admit card out 70th BPSC exam Normalisation in 70th BPSC exam