पटना में BPSC अभ्यर्थियों पर पुलिस का लाठीचार्ज, एक छात्र का सिर फटा

पटना में आज बीपीएससी अभ्यर्थियों का जोरदार प्रदर्शन देखने मिला. बीपीएससी आयोग के ऑफिस के बाहर 70वीं संयुक्त परीक्षा में अपनी मांगों को लागू कराने हजारों की संख्या में अभ्यर्थी पहुंचे.

New Update
BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज

BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज

बिहार की राजधानी पटना में आज बीपीएससी अभ्यर्थियों का जोरदार प्रदर्शन देखने मिला. बीपीएससी आयोग के ऑफिस के बाहर 70वीं संयुक्त परीक्षा में अपनी मांगों को लागू कराने हजारों की संख्या में अभ्यर्थी पहुंचे थे. अभ्यर्थियों ने यहां हंगामा करते हुए बेली रोड जाम कर दिया और नॉर्मलाइजेशन रद्द करने, एक शिफ्ट में परीक्षा को आयोजित करने जैसी मांग करने लगे. पुलिस ने अभ्यर्थियों को रोड जाम करने से मना किया और जाने के लिए कहा. मगर अभ्यर्थी डटे रहे, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें यहां से खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज कर दिया. लाठीचार्ज में कुछ छात्रों को चोट भी आई है.

बेली रोड की सड़क पर पुलिस ने छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. जिसमें एक छात्र का सिर फट गया है, तो वही दूसरे का पैर टूट गया है. अभ्यर्थियों के इस मांग के सपोर्ट में पटना के कोचिंग संस्थान के शिक्षक भी नजर आए. चर्चित शिक्षक खान सर और रहमान सर भी आज भीखनापहाड़ी पहुंचे, जिनके साथ भारी संख्या में छात्र भी मौजूद रहे. वहीं कई छात्र नेता आज के प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए दिखे.

प्रदर्शन में शामिल अभ्यर्थियों ने कहा कि हम यहां आंदोलन करने नहीं आए, बल्कि आयोग से मांग है कि एक ही सेट में एग्जाम हो, डबल ट्रिपल सेट में एग्जाम को आयोजित नहीं करना चाहिए. क्योंकि अलग-अलग एग्जाम पेपर के सेट होंगे तो संभव है कि कोई एक सेट आसान तो कोई कठिन हो जाएगा. 

अभ्यर्थियों ने आगे कहा कि बीपीएससी आयोग को सोचना चाहिए कि अगर एक दिन में एग्जाम हो रहा है तो पेपर भी एक ही सेट में दिया जाए. अलग-अलग एग्जाम पेपर के सेट से धांधली कम नहीं होने वाली है. अगर कोई दलाल एक सेट लीक कर सकता है, तो वह तीनों सेट का पेपर भी लीक कर सकता है.

बता दें कि 13 दिसंबर को राज्यभर में 925 केन्द्रों पर एक पाली में 70वीं बीपीएससी परीक्षा का आयोजन होगा. इस परीक्षा में करीब 4 लाख 80 हजार कैंडिडेट्स शामिल होंगे. आयोग ने गुरुवार को ही यह कह दिया था कि 70वीं बीपीएससी परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं होगा. यह अफवाहें आयोग को बदनाम करने के लिए उड़ाई जा रही है. हालांकि आयोग के ऐलान के बाद भी अभ्यर्थियों ने अन्य मांगों को लेकर पटना में महाआंदोलन किया.

patna news lathicharge on BPSC candidates lathicharge in Patna