बिहार लोक सेवा आयोग के 70वीं संयुक्त परीक्षा में सीटों की संख्या बढ़ गई है. मंगलवार को आयोग ने रिक्त पदों की संख्या को बढ़ाकर 2027 कर दिया है. इसके पहले बीपीएससी परीक्षा द्वारा विभिन्न विभागों में 1957 पदों में बहाली निकली गई थी, जिसमें 70 और नियुक्तियां जुड़ गई हैं. आयोग ने बताया कि अब 24 की बजाय 27 विभागों में लेवल 9 और 7 के 2027 रिक्त पदों पर भर्तियां होंगी. भर्तियों के बढ़ जाने से अब फॉर्म भरने की भी तारीख बढ़ा दी गई है. विभाग ने 4 नवंबर तक अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने का मौका दिया है.
आवेदन फॉर्म भरने या ओटीआर में संशोधन के लिए लिंक 19 अक्टूबर से 4 नवंबर तक एक्टिव रहेगा. मालूम हो कि बीपीएससी की 70वीं संयुक्त पीटी परीक्षा 13 और 14 दिसंबर को संभावित है.
बीपीएससी आयोग ने 23 सितंबर को अधिसूचना जारी कर बताया था कि गृह विभाग कारा में प्रोबेशन पदाधिकारी के 35, सहकारिता विभाग में सहायक निबंधक सहयोग समितियां एवं समकक्ष के 29 और वित्त विभाग में वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी व समक्ष के 6 पदों के लिए अध्याचना प्राप्त हुई है. इस तरह लेवल 9 में 70 और पदों में इजाफा हुआ है. आयोग का मनना है कि परिक्षा के लिए करीब 8 लाख अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा एक से अधिक पाली व अलग-अलग तारीख और अलग-अलग सेट के साथ होने की संभावना है.
70वीं कंबाइंड पीटी परीक्षा में लेवल 9 की श्रेणी में अनुमंडल पदाधिकारी सह वरिय उप समाहर्ता के 200, पुलिस अधीक्षक के 136, जिला समादेष्टा के 12, काराधीक्षक के 3, राज्य कर सहायक आयुक्त के 168, अवर निबंधक संयुक्त, अवर निबंधक के 11, बिहार शिक्षा सेवा के 50, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के 12, बाल संरक्षण सेवा के 9 और दिव्यांग सशक्तिकरण कोषांग के 9 पदों पर नियुक्ति होनी है. इसी तरह अन्य विभाग में भी अलग-अलग पदों पर सैकड़ो नियुक्तियां होनी है.