7th Phase Voting: सात राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में मतदान जारी, सुबह 11 बजे तक 31.92% वोटिंग

सबसे अधिक 31.92% वोटिंग हिमाचल प्रदेश में जबकि सबसे कम 22.64% वोटिंग ओडिशा में हुई है. बिहार में 24.25%, चंडीगढ़ में 25.03% झारखंड में 29.55%, पंजाब में 23.91%, यूपी में 28.02% और पश्चिम बंगाल में 28.10% मतदान हुआ है.

New Update
सातवें चरण का मतदान

7th Phase Voting

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान आज एक जून को जारी है. आम जनता से लेकर खास लोग अपने मत का प्रयोग भविष्य की सरकार बनाने के लिए कर रहे हैं. सातवें चरण में आठ राज्यों 57 सीटों पर मतदान हो रहे हैं. चुनाव आयोग के वोटर टर्नआउट के अनुसार शनिवार सुबह 11 बजे तक 26.30% वोटिंग हुई है.

इस अवधि में सबसे अधिक 31.92% वोटिंग हिमाचल प्रदेश में जबकि सबसे कम 22.64% वोटिंग ओडिशा में हुई है. ओडिशा में लोकसभा के साथ ही विधानसभा के चुनाव भी हो रहे हैं. वहीं बिहार के एक, हिमाचल प्रदेश के 6, उत्तर प्रदेश के एक और पश्चिम बंगाल के एक सीट पर विधानसभा उपचुनाव हो रहे हैं.

वहीं बाकि छह राज्यों में यानि बिहार में 24.25%, चंडीगढ़ में 25.03% झारखंड में 29.55%, पंजाब में 23.91%, यूपी में 28.02% और पश्चिम बंगाल में 28.10% मतदान हुआ है.

यूपी में वाराणसी पीछे 

लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण में पीएम मोदी की संसदीय सीट वाराणसी मतदान में पीछे हैं. यहां सुबह 11 बजे तक मात्र 26.13% वोटिंग हुई है.

वाराणसी लोकसभा सीट पर पीएम मोदी के खिलाफ कांग्रेस ने अजय राय को टिकट दिया हैं. अजय राय ने मतदान से पहले गणेश मंदिर में पूजा अर्चना की. इसके बाद अजय राय ने काल भैरव और कशी विश्वनाथ मंदिर के भी दर्शन किये.

सातवें चरण में यूपी के 13 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. इस दौरान सबसे ज्यादा मतदान यूपी के महाराजगंज सीट पर हुआ है. यहां सुबह 11 बजे तक 29.66% मतदान हुआ है.

Ajay Rai Loksabha Chunav 2024 Varanasi Lok Sabha seat 7th Phase Voting