देशभर में आज आखिरी चरण का चुनाव चल रहा है. सातवें चरण में बिहार में भी वोटिंग जारी है. सुबह 7:00 से ही बिहार की 8 सीटों पर वोटिंग जारी है, जिसमें सुबह 11:00 तक वोटिंग आंकड़े भी सामने आए हैं. बिहार की 8 सीटों पर सुबह 11:00 तक वोटिंग में काराकाट सबसे आगे रहा है, जबकि वोट डालने में पटना साहिब सबसे पीछे रहा है. 11:00 बजे तक काराकाट में 27.92% वोटिंग हुई है इधर पटना साहिब में 19.33% वोट डाले गए हैं. नालंदा में 24.30%, पाटलिपुत्र में 27.68%, आरा में 21.19%, बक्सर में 25.89%, सासाराम मे 22.09% और जहानाबाद में 27.09% वोट डाले गए हैं. कुल मिलाकर 11:00 बजे तक राज्य में 24.25% वोट डाले गए हैं.
आज प्रदेश के मुखिया नीतीश कुमार ने भी बख्तियारपुर में अपने मत का इस्तेमाल किया. इधर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी व्हीलचेयर से वोट डालने पहुंचे.लालू प्रसाद यादव भी अपने परिवार के साथ वोट करने पहुंचे. बिहार में आखिरी चरण में 1 करोड़ 62 लाख 04 हजार 594 मतदाता वोट डाल रहे हैं. जिनमें 85,01,620 पुरुष और 77,02,559 महिला वोटर है.
मीसा भारती तीसरी बार चुनावी मैदान में
आखिरी चरण में काराकाट लोकसभा सीट पर एनडीए के उपेंद्र कुशवाहा और महागठबंधन से सीपीआई माले के राजाराम सिंह कुशवाहा मैदान में है. तो वही इस सीट से निर्दलीय उम्मीदवार पवन सिंह भी कड़ी चुनावी टक्कर देने को तैयार है. बक्सर में भाजपा के मिथिलेश तिवारी, राजद के सुधाकर सिंह के अलावा पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा भी चुनावी खेला खेल रहे हैं. जहानाबाद में राजद से पूर्व मंत्री सुरेंद्र यादव, जदयू के चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी के साथ पूर्व सांसद अरुण कुमार भी मैदान में है.
पटना की पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से मीसा भारती तीसरी बार चुनावी मैदान में है, जिन्हें रामकृपाल यादव टक्कर दे रहे हैं. तो इधर पटना साहिब से भाजपा के दिग्गज नेता रविशंकर प्रसाद दूसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. रवि शंकर प्रसाद के सामने कांग्रेस नेता मीरा कुमार के बेटे अंशुल अविजीत कैंडिडेट हैं.
आरा में लेफ्ट-राइट का मुकाबला हो रहा है. भाजपा सांसद आरके सिंह आरा से फिर से चुनाव लड़ रहे हैं, जिनके सामने भाकपा माले के सुदामा प्रसाद उम्मीदवार हैं. नीतीश कुमार के गढ़ नालंदा में जदयू के कौशलेंद्र कुमार उम्मीदवार है, जिनके सामने भाजपा वाले के युवा नेता संदीप सौरव चुनावी मैदान में खड़े हैं. सासाराम में भाजपा ने शिवेश राम को टिकट दिया है जिनके सामने कांग्रेस उम्मीदवार मनोज कुमार खड़े है.