लोकसभा चुनाव 2024 के आखिरी चरण में झारखंड के तीन सीटों पर सुबह 7:00 से वोट डाले जा रहे हैं. झारखंड के गोड्डा, दुमका और राजमहल सीट पर वोटिंग जारी है. सुबह 11 बजे तक झारखंड में इन तीन सीटों पर 29.5% वोटिंग हुई है, जिसमें राजमहल सीट सबसे आगे रही है. राजमहल में 30.04% वोटिंग हुई है, वही दुमका में 29.24% और गोड्डा में 29.39% वोट डाले गए हैं.
इधर दुमका के धर्मपुर बूथ संख्या 141 पर ईवीएम खराब होने की वजह से वोटिंग में देरी हुई. बूथ संख्या 141 पर 1 घंटे बाद मतदान प्रक्रिया की शुरुआत हुई. आज राज्य के 53 लाख से ज्यादा वोटर 52 प्रत्याशियों की किस्मत को ईवीएम में कैद करेंगे. राज्य के तीनों सीट पर वोट के लिए कुल 6258 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 489 बूथ शहरी क्षेत्र में और 5769 बूथ ग्रामीण क्षेत्र में बनाए गए हैं. इनमें से 241 बूथों की कमान महिलाओं के हाथ में दी गई है, जबकि 7 बूथों पर दिव्यांग और 11 पर युवा मतदान कर्मी तैनात किए गए हैं. 18 बूथ यूनिक बनाए गए हैं.
आज गोड्डा लोकसभा सीट पर तीन बार के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की चुनावी किस्मत का फ़ैसला होगा, उनके सामने कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव है. दुमका सीट पर भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन के सामने नलिन सोरेन उम्मीदवार है. तो राजमहल में दो बार के झामुमो सांसद विजय हांसदा के सामने भाजपा प्रत्याशी ताला मरांडी चुनाव लड़ रहे हैं.