बिहार की राजधानी में डेंगू पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बीते 24 घंटे में पटना जिले में 87 नए डेंगू मरीज मिले हैं, यहां चिकनगुनिया के भी दो मरीजों की पुष्टि हुई है. शुक्रवार को पटना के पाटलिपुत्र अंचल से सबसे ज्यादा 25 डेंगू पीड़ित मरीज मिले. इनके अलावा बांकीपुर अंचल में 16, कंकड़बाग में 13, नूतन राजधानी अंचल में 14, अजीमाबाद में 6, दानापुर, फुलवारीशरीफ और पटना सिटी में दो-दो नए डेंगू मरीज मिले हैं. नए मरीजों के मिलने से पटना में डेंगू पीड़ितों की संख्या 1784 पर पहुंच गई है. चिकनगुनिया के मरीजों की भी संख्या लगातार बढ़ रही है, जो 74 तक पहुंच चुकी है.
बात करें बिहार में नए डेंगू मरीजों की तो शुक्रवार को 144 डेंगू पीड़ितों की पुष्टि राज्यभर में हुई है. इनमें से 9 औरंगाबाद, 5 गया, 4 नालंदा, मुजफ्फरपुर, सिवान, सीतामढ़ी, पश्चिमी चंपारण और मधुबनी जिले में तीन-तीन नए डेंगू मरीज मिले हैं. बिहार में अब डेंगू पीड़ितों की संख्या 3666 हो गई है.
बढ़ते डेंगू मरीजों की संख्या को देखते हुए अब भी लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी जा रही है. घरों के पास से जल जमाव नहीं होने देने, जमे हुए पानी को साफ करने, घरों में मच्छरदानी लगाने और घर से बाहर में निकलने पर सावधानी बरतने का निर्देश दिया जा रहा है. डेंगू के लक्षण दिखने पर सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क जांच की सुविधा मौजूद है.