जनता दल यूनाइटेड के नए प्रदेश कार्यकारिणी की आज बैठक होने जा रही है. नीतीश कुमार की अध्यक्षता में नए कार्यकारिणी की आज पहली बैठक पटना के कर्पूरी सभागार में होगी. इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सीएम नीतीश कुमार खुद शामिल रहेंगे.
शनिवार को आयोजित इस कार्यकारिणी बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा समेत सभी मंत्री सांसदों और विधायकों को शामिल होना अनिवार्य है. इनके अलावा 400 पार्टी मेंबरों को भी बैठक में हिस्सा लेने के लिए बुलाया गया है. आज बैठक में मिशन 2025 और 4 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर चर्चा होगी. बैठक को विधानसभा चुनाव और उपचुनाव के लिए बेहद अहम माना जा रहा है. प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने बताया कि बैठक का एजेंडा 2025 का विधानसभा चुनाव है, जैसा हमारे नेता सीएम नीतीश कुमार निर्देश देंगे उस हिसाब से ही कार्यकर्ता जमीन पर आगे की तैयारी करेंगे.
राजनीतिक गलियारे से आई खबर के मुताबिक मीटिंग में अगले चुनाव के लिए मुद्दे भी तय हो सकते हैं. इन मुद्दों को लेकर पार्टी जनता के बीच जाएगी. राज्य सरकार के कामकाज के आधार पर मतदाताओं तक पहुंच बनाने के लिए चर्चा होनी है. जदयू पंचायत और बूथ स्तर तक के अलावा डिजिटल प्लेटफार्म से भी वोटरों को लुभाने की कोशिश करेगी, जिसके लिए भी प्लान तैयार किया जाएगा.
बता दें कि इसके पहले जदयू प्रदेश कमेटी और जिला अध्यक्ष की बैठक 16 सितंबर को आयोजित हुई थी. जदयू ने पार्टी में बीते दिन बड़ा फेरबदल भी किया था. एक महीने के अंदर पहले राष्ट्रीय पदाधिकारी को बदल गया. इसके बाद प्रदेश कमेटी में बदलाव हुए और आखिर में राज्य कार्यकारिणी का नए सिरे से गठन किया गया.