झारखंड में 9 डॉक्टरों ने रंगदारी मांगने के मामले में सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की. वासेपुर के भगोड़े गैंगस्टर प्रिंस खान के नाम पर धनबाद जिले के नौ डॉक्टर से रंगदारी मांगी गई है. डॉक्टरों को व्हाट्सएप कॉल के जरिए रंगदारी मांगी गई. इसके साथ ही मैसेज भी भेजे गए हैं. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है. लगातार धमकियों से परेशान होकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन(आईएमए) की धनबाद शाखा को डॉक्टरों ने अवगत कराया. आईएमए धनबाद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एस के सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल गुरुवार को राज सिन्हा के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले और सुरक्षा को लेकर ज्ञापन सौंपा.
डॉक्टरों ने बताया कि धनबाद के चिकित्सकों को अज्ञात नंबर से धमकी भरे कॉल आ रहे हैं. कॉल करने वाला व्यक्ति खुद को प्रिंस खान का मैनेजर बता रहा है और पैसे की मांग कर रहा है. पैसा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देता है. पिछले तीन दिनों में 9 डॉक्टरों को धमकी भरे कॉल आ चुके हैं.
बता दें कि राज्य सरकार ने गैंगस्टर प्रिंस खान पर 30 लाख का इनाम रखा है. प्रिंस खान पर हत्या, रंगदारी समेत 48 केस दर्ज हैं. 2023 में प्रिंस खान के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस से जारी हुआ था.