बिहार के पहले स्मार्ट गांव के उद्घाटन की तैयारी शुरू हो रही है. राज्य का पहला स्मार्ट गांव शहरों की तर्ज पर बांका जिले के राजौन प्रखंड के नवादा खरौनी पंचायत के बाबरचक गांव में हो रहा है. इस योजना के पहले चरण का काम पूरा हो चुका है. नए साल में पहले चरण को ग्रामीणों को सौंप दिया जाएगा. संभवत जनवरी महीने में स्मार्ट विलेज का उपहार ग्रामीणों को दे दिया जाएगा. इस स्मार्ट विलेज में शहरों की तरह ही सभी बुनियादी सुविधाओं को लाया गया है.
बाबरचक गांव में 11 एकड़ सरकारी भूमि पर स्मार्ट विलेज का निर्माण हो रहा है. इस गांव के लिए जिला प्रशासन ने साल 2023 में बिहार सरकार को प्रस्ताव भेजा था, जिसकी स्वीकृति मिलने के बाद वीरान सरकारी जमीनों पर लोगों को बचाने के लिए तैयारी शुरू हुई. पहले फेज में 65 परिवारों के लिए यहां आवास बन रहा है. दूसरे फेज में और 65 यानी कुल 30 भूमिहीन परिवारों के लिए बेहतर आवास सुविधा तैयार होंगे.
बाबरचक स्मार्ट विलेज में आवास, अस्पताल, स्कूल तैयार किए जा रहे हैं. दूसरे चरण में आत्मनिर्भर बनाने के लिए कौशल विकास का प्रशिक्षण भी इन गांव में शुरू होगा. गांव की महिलाओं को स्वरोजगारों के लिए जीविका समूह से जोड़ा जाएगा और मत्स्य पालन पशुपालन आदि का भी यहां प्रशिक्षण दिया जाएगा.