2025 में बिहार के विश्वविद्यालयों में 91 दिनों की छुट्टी, अवकाश कैलेंडर जारी

अगले साल राज्य के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में कुल 91 दिन की छुट्टियां घोषित है. इनमें शिक्षकों को 30 दिनों के लिए गर्मी की छुट्टी भी मिलने वाली है.

New Update
बिहार के विश्वविद्यालयों में छुट्टी

बिहार के विश्वविद्यालयों में छुट्टी

बिहार राजभवन की ओर से 2025 की छुट्टियों का कैलेंडर जारी किया गया है. अगले साल राज्य के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में कुल 91 दिन की छुट्टियां घोषित है. इनमें शिक्षकों को 30 दिनों के लिए गर्मी की छुट्टी भी मिलने वाली है. छुट्टियों के कैलेंडर में 10 रविवार भी है, रविवार को छोड़कर कुल छुट्टियों के दिन 81 है. गैर शिक्षकेत्तर कर्मियों के लिए 61 दिनों की छुट्टी घोषित की गई है.

राजभवन सचिवालय की ओर से बुधवार को छुट्टियों का कैलेंडर जारी किया गया. राज्यपाल एवं कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर की स्वीकृति से जारी हुए अवकाश कैलेंडर के मुताबिक मुस्लिम त्योहार के अवकाश तारीख में बदलाव हो सकते हैं. दरअसल चांद दृष्टिगोचर होने के मुताबिक मुस्लिम त्योहारों की तारीख में बदलाव हो सकता है.

2025 में 13 मार्च से 15 मार्च तक 3 दिन होली की छुट्टी रहेगी. वहीं 16 मार्च को रविवार है, इस तरह होली की लगातार चार दिनों की छुट्टी विश्वविद्यालय और महाविद्यालय के शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मियों को मिलेगी. गर्मियों की छुट्टियां 21 में से 20 जून तक रहेंगी. 

20 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक लगातार 10 दिनों के लिए विश्वविद्यालय और महाविद्यालय बंद रहेंगे. इनमें श्री कृष्णा जयंती, दिवाली, चित्रगुप्त पूजा, भैया दूज, छठ की छुट्टी शामिल है. अगले साल क्रिसमस और गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर 25 दिसंबर से विश्वविद्यालय बंद हो जाएंगे. इसके बाद 31 दिसंबर तक लगातार 7 दिनों के लिए छुट्टी रहेगी.

Bihar university holiday calendar Bihar NEWS