राज्य के 429 केंद्रों पर कल होगी BPSC PT परीक्षा, सोशल मीडिया पर रहेगी आयोग की नजर

बीपीएससी आयोग ने बताया कि परीक्षा 12:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक एक पाली में ही ली जाएगी. परीक्षा केंद्र पर 11:00 बजे के बाद किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं मिलेगा

New Update
कल BPSC PT परीक्षा

कल BPSC PT परीक्षा

बिहार लोक सेवा आयोग के 70वीं बीपीएससी(पीटी) परीक्षा का आयोजन 13 दिसंबर(कल) को आयोजित होगा. परीक्षा के लिए एक तरफ जहां अभ्यर्थियों ने कमर कस ली है, तो वहीं आयोग ने भी पूरी तैयारी कर ली है. अभ्यर्थियों के लिए आयोग ने गाइडलाइन जारी कर दिया है. बीपीएससी आयोग ने बताया कि परीक्षा 12:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक एक पाली में ही ली जाएगी. परीक्षा केंद्र पर 11:00 बजे के बाद किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं मिलेगा. सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए जाएंगे और परीक्षा संचालन पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जाएगी.

आयोग ने इस बार कदाचार रोकने के लिए काफी सख्त कदम उठाए हैं. इनमें सभी अभ्यर्थियों के बारकोड की स्कैनिंग होगी. अगर इनमें कुछ भी संदेहास्पद पाया गया तो अभ्यर्थी को परीक्षा देने से रोका जा सकता है. कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा के दौरान कदाचार करते हुए पकड़ा गया तो उसे अगले 5 साल के लिए आयोग की परीक्षा में भाग लेने से वंचित कर दिया जाएगा. 

बीपीएससी आयोग ने भ्रामक और अफवाह फैलाने की स्थिति में 3 सालों के लिए आयोग की परीक्षा से वंचित करने का निर्देश दिया है. आयोग परीक्षा को लेकर सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर बनाए हुए है.

बता दें कि इस बार परीक्षा में तीन प्रश्नों के गलत उत्तर देने पर एक सही उत्तर का अंक कट जाएगा. पहले चार गलत उत्तर देने पर एक सही उत्तर का अंक कटता था. वहीं परीक्षा में पांच के बदले चार विकल्प दिए जाएंगे. कल राज्यभर के 429 केंद्रों पर बीपीएससी पीटी की परीक्षा होगी, जिसमें साढ़े 4 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे.

70th BPSC exam Normalisation in 70th BPSC exam Bihar NEWS