राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वास्थ्य व्यवस्था में बेहतर सुधार लाने के लिए आज मुक्त औषधि वाहनों को हरी झंडी दिखाएंगे. गुरुवार को मुख्यमंत्री सुबह 10:30 बजे एक अणे मार्ग, पटना से मुफ्त औषधि वाहनों को रवाना करेंगे. इन मुफ्त औषधि वाहनों को प्रथम एवं द्वितीय स्तर पर संचालित किया जाएगा. 38 जिला मुख्यालय में प्रखंड मुख्यालय तक 38 मुक्त दवा वाहनों का संचालन होगा. और बाकी वाहनों को प्रखंड से पंचायत स्तर तक संचालित किया जाएगा.
प्रथम स्तर पर जिला औषधि केंद्र से प्रखंड औषधि केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र(पीएचसी) तक सरकारी दवाओं को पहुंचाया जाएगा. द्वितीय स्तर पर प्रखंड से पंचायत स्तर तक के सरकारी अस्पतालों, स्वास्थ्य उपकेंद्रों तक दवाओं को पहुंचाया जाएगा.
मुख्यमंत्री पटना से 42 मुफ्त दवा वाहनों को हरी झंडी दिखाएंगे. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा शामिल होंगे. विशिष्ट अतिथि जल संसाधन एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री विजय चौधरी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे.