रांची के लालजी हिरजी रोड मार्केट में लगी भीषण आग, दर्जनों दुकानें जलकर राख

रांची के लालजी हिरजी रोड के एक कमर्शियल भवन में आज अचानक आग लग गई, जिस कारण मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आग ने देखते ही देखते दर्जनों दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया.

New Update
लालजी हिरजी रोड मार्केट में लगी आग

लालजी हिरजी रोड मार्केट में लगी आग

बुधवार की सुबह अचानक राजधानी रांची के मेन रोड स्थित लालजी हिरजी रोड की दर्जनों दुकानें धूं-धूं कर जलने लगी. लालजी हिरजी रोड के एक कमर्शियल भवन में आज अचानक आग लग गई, जिस कारण मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. घनी आबादी वाले क्षेत्र में लगी आग ने देखते ही देखते दर्जनों दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. ऐसे में लोग हाथों में बाल्टी, बर्तन, पाइप अन्य तरीकों से पानी की बौछार दुकानों पर करने लगे. हालांकि घटना की सूचना देने के बाद घंटे भर के अंदर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और भारी मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रण में ले लिया गया.

इस आगजनी में अब तक दर्जन भर से ज्यादा दुकानें जलकर राख हो गई है. जिस कमर्शियल बिल्डिंग में आग लगी थी, उसमें कई तरह के इलेक्ट्रॉनिक और बैटरी की दुकानें थी, जिस कारण आग की लपेटे ज्यादा तेजी से फैलती गई. वही पास में ही प्लाईवुड की भी कई दुकानें है, जिससे लोगों के बीच आग उन दुकानों तक भी पहुंचने का डर सता रहा था. आगलगी की वहज बिजली के पोल में शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. इस आगलगी के कारण दुकानदारों को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है.

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद है और जांच कर रही है. जांच पूरी होने के बाद ही आगलगी के कारणों का पता लग पाएगा.

jharkhand news ranchi news Lalji Hirji Road Market fire