ओडिशा के पूरी में विश्व प्रसिद्ध भगवान जगन्नाथ के चन्दन यात्रा उत्सव (Chandan Rath Utsav) के दौरान पटाखे में विस्फोट होने के कारण 15 लोग झुलस गये हैं. हादसा बुधवार 29 मई को हादसा नरेंद्र पुष्करिणी सरोवर के पास हुआ है. बताया जा रहा है रात में उत्सव के दौरान कुछ लोग आतिशबाजी कर रहे थे. इसी दौरान आग की चिंगारी पटाखे के ढेर पर गिर गयी, जिससे जोर का धमाका हुआ.
हादसे में घायल हुए लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसमें चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
दरअसल, बुधवार रात सैकड़ों की संख्या में लोग नरेंद्र पुष्करिणी तट पर अनुष्ठान देखने के लिए इकठ्ठा हुए थे.
हादसे पर मुख्यमंत्री नविन पटनायक ने शोक व्यक्त किया है. सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट करते हुए पटनायक ने लिखा “पुरी नरेंद्र पूल के पास दुर्घटना के बारे में सुनकर दुख हुआ. मुख्य प्रशासनिक सचिव और जिला प्रशासन को घायलों का उचित इलाज करवाने और व्यवस्था की निगरानी करने का निर्देश दिया गया है. पटनायक ने घायलों का इलाज मुख्यमंत्री राहत कोष से किये जाने का निर्देश दिया है.