वर्ल्ड कप मैच में भारत की हार के बाद लालू ने पीएम मोदी को अशुभ बताया

गुरुवार के दिन पत्रकारों के साथ दिल्ली में बातचीत करते हुए लालू यादव ने कहा कि भारत की हार दुर्भाग्यपूर्ण है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक अशुभ आदमी है, जिनकी वजह से भारतीय टीम हारी है.

New Update
लालू यादव ने पीएम को बताया अपशगुन

लालू ने पीएम मोदी को अशुभ बताया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए वर्ल्ड कप फाइनल मैच में भारत के हार जाने की गूंज अब राजनीतिक गलियां में भी बोल रही है. कांग्रेस के राहुल गांधी ने बीते दिनों ही वर्ल्ड कप में भारत की हार का जिम्मेदार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ठहराया था. उन्होंने अपने बयान में प्रधानमंत्री को पनौती कहा था. 

रविवार को बिहार के श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम ने भी वर्ल्ड कप में भारत की हार का जिम्मेदार प्रधानमंत्री को ठहराया था. सुरेंद्र राम ने कहा था कि प्रधानमंत्री के चरण पड़ते ही भारत फाइनल मुकाबला हार गया था. अहमदाबाद में रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए विश्व कप के फाइनल मुकाबले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे थे.

नरेंद्र मोदी एक अशुभ आदमी है, जिनकी वजह से भारतीय टीम हारी है

इन सब लोगों के बयान के बाद अब राजद प्रमुख लालू यादव ने भी प्रधानमंत्री के खिलाफ एक विवादित बयान दिया है. वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में देश की हार का जिम्मेदार पीएम को कहा है. गुरुवार के दिन पत्रकारों के साथ दिल्ली में बातचीत करते हुए लालू यादव ने कहा कि भारत की हार दुर्भाग्यपूर्ण है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक अशुभ आदमी है, जिनकी वजह से भारतीय टीम हारी है.

भाजपा लगातार इन सब बयानों पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दर्ज करा रही है. लालू यादव के इस बयान पर भाजपा के प्रवक्ता अरविंद सिंह ने भी पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि बिहार के चारा चोर भ्रष्टाचार और परिवारवाद के प्रतीक लालू यादव ने देश के पीएम को अशुभ बोलकर उन्हें अपमानित किया है. उन्हें शर्म आनी चाहिए. विश्व कप में हार के बावजूद प्रधानमंत्री देश के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए उनके साथ दिखे. 

Bihar laluyadav pmmodi worldcupmatch