बिहार में महापर्व छठ का बड़ा महत्व है. छठ पूजा की तैयारी दीपावली के पहले ही घर-घर में शुरू हो जाती है. सादगी से भर यह त्योहार बिहार से निकलकर दुनिया भर में फैल रहा है, जिसका हिस्सा बनने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बिहार आ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक जेपी नड्डा छठ महापर्व में शामिल होने और अर्ध्य देने बिहार आएंगे. वह 7 नवंबर को शाम 3:00 बजे पटना पहुंचेंगे, जहां से वह गंगा घाट जाएंगे और छठ व्रतियों को अर्ध्य देंगे. इस दौरान उनके साथ बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे. नीतीश कुमार और जेपी नड्डा स्टीमर के जरिए पटना के अलग-अलग गंगा घाटों पर छठ पूजा की छटा देखेंगे.
जेपी नड्डा कई सालों के बाद बिहार में छठ पर्व का आनंद लेने आ सकते हैं. दरअसल नड्डा की जन्मभूमि और कर्मभूमि पटना ही है. उन्होंने अपने सियासी यात्रा की शुरुआत पटना से ही की थी. पटना कॉलेज के छात्र रहे जेपी नड्डा पहली बार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से छात्र राजनीति में उतरे थे. फिर धीरे-धीरे ऊंचाइयों को चढ़ते हुए राष्ट्रीय स्तर के नेता बनें. बिहार छोड़ने के बाद भी उनका यहां से गहरा लगाव रहा है.