पुर्णिया सांसद पप्पू यादव को कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकी मिली. पप्पू यादव ने इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय को एक पत्र भी लिखा था, जिसमें उन्होंने अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग रखी थी. इस मामले पर मंगलवार को पप्पू यादव ने खुलकर अपनी बात रखी और कहा कि वह किसी से नहीं डरते हैं.
मीडिया से बातचीत के दौरान ता, मैंपप्पू यादव ने कहा कि मैं किसी से नहीं डर सिर्फ अपना काम करता हूं और किसी की निजी जिंदगी में दखल नहीं देता. मुझे इस बात की भी परवाह नहीं है कि कौन क्या कर रहा है. मुझे सिर्फ भगवान से डर लगता है, जो हमारी जनता है.
निर्दलीय सांसद ने आगे कहा कि मुझे सुरक्षा की भी जरूरत नहीं. मैंने सरकार से मेरी सुरक्षा हटाने का भी अनुरोध किया है. मेरी जनता मुझे सुरक्षा देगी. अब भी मैं सुरक्षा घेरे में नहीं हूं और अपना काम कर रहा हूं. मुझे मलेशिया से जान से मारने की धमकी मिली है इसकी जानकारी मैंने कानून के अनुसार डीजीपी, आईजी, डीआईजी और पुलिस अधीक्षक को दी है. अगर कोई मुझे मारना चाहता है, तो मार सकता है.
सुरक्षा को लेकर उन्होंने कहा कि देश के लोकतंत्र और कानून के ऊपर पीएम, सीएम, पप्पू कोई नहीं. एक व्यक्ति एक नया देश बना लें, कोई भी माफिया, दादा, अपराधी हमको किसी की निजी जिंदगी से मतलब नहीं है. उन्होंने बाबा सिद्दीकी को मारा है, अब सलमान को मारो, अबराम को मारो जिसको मारना है मारो, लेकिन मैं अपना दायित्व तो करता रहूंगा और सरकार को जगाऊंगा की यह गलत है.