झारखंड विधानसभा चुनाव में कितने उम्मीदवार मैदान में, जानें दोनों चरणों का हिसाब-किताब

झारखंड विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए कुल 805 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा था, जिसमें से 62 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द कर दिया गया है. अब 43 सीटों पर 743 उम्मीदवार मैदान में है.

New Update
झारखंड विधानसभा चुनाव में कितने उम्मीदवार

झारखंड विधानसभा चुनाव में कितने उम्मीदवार

झारखंड विधानसभा चुनाव में 81 सीटों पर दो चरणों में मतदान होने हैं. पहले चरण का मतदान 13 नवंबर और दूसरे चरण का 20 नवंबर को होना है. राज्य में पहले चरण में 43 सीटों पर चुनावी रण में 743 उम्मीदवारों के नामांकन को स्वीकार किया गया है.

झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि जांच के दौरान 62 प्रत्याशियों का नामांकन पत्र खारिज कर दिया गया है. इसके लिए कुल 805 प्रत्याशियों ने 18 से 25 नवंबर तक नामांकन पत्र दाखिल किया था. सोमवार को ही नामांकन पत्र की जांच की गई, जिसमें 743 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतरने के लिए वैद्य माना गया है. यह उम्मीदवार आज(बुधवार) तक अपना नाम वापस ले सकते हैं. वहीं दूसरे चरण के में अब तक कुल 634 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया है. अंतिम दिन मंगलवार को 297 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ने के लिए अपने दस्तावेज जमा किए.

बता दें कि दूसरे चरण में 38 सीटों पर मतदान होंगे. दूसरे चरण के उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों की जांच बुधवार तक होगी, जबकि 1 नवंबर तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं. 

पहले चरण के लिए बड़कागांव, जमशेदपुर पश्चिम और हटिया विधानसभा से सबसे अधिक 28-28 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. खरसावां में सबसे कम 10 प्रत्याशी मैदान में है. वहीं पिछले चुनाव 2019 में 43 सीट पर 633 प्रत्याशी मैदान में थे.

jharkhand news Jharkhand Assembly election Candidates in Jharkhand Election