पप्पू यादव के बाद अब बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह को जान से मारने की धमकी

भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह को अमजद 1531 से व्हाट्सएप कॉल आया, जिस पर उन्हें धमकी दी गई है. इसकी शिकायत गिरिराज सिंह ने बिहार डीजीपी से की है.

New Update
गिरिराज सिंह को जान से मारने की धमकी

गिरिराज सिंह को जान से मारने की धमकी

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद अब बिहार के एक और सांसद को ऐसे ही धमकी मिली है. इस बार बेगूसराय के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है. भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह को अमजद 1531 से व्हाट्सएप कॉल आया, जिस पर उन्हें धमकी दी गई है. इसकी शिकायत गिरिराज सिंह ने बिहार डीजीपी से की है.

हाल में ही बेगूसराय सांसद ने अपनी हिंदू स्वाभिमान यात्रा खत्म की. इस यात्रा के दौरान उनके कई बयान लगातार चर्चा में बने हुए थे. उनके बयानों से कई बार बिहार की सियासत में खलबली मची है. ऐसे में उन्हें जान से मारने की धमकी की खबर के बाद हड़कंप का माहौल बना हुआ है. इसके पहले भी गिरिराज सिंह के सांसद प्रतिनिधि को जान से मारने की धमकी दी गई थी. गिरिराज सिंह के सांसद प्रतिनिधि रहे अमरेंद्र कुमार अमर के मोबाइल पर पाकिस्तान से व्हाट्सएप कॉल के जरिए धमकी दी गई थी.

इधर पूर्णिया सांसद ने कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिलने का दावा किया है. इसके बाद पप्पू यादव ने अपनी सुरक्षा बढ़ाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा. साथ ही वह बिहार सीएम नीतीश कुमार से भी सुरक्षा मामले में मिलने की कोशिश कर रहे हैं. सांसद यादव ने कहा कि एक राजनीतिक व्यक्ति होने के कारण मैंने घटना का विरोध किया, मगर इस पर बिश्नोई गैंग के प्रमुख ने मुझे मारने की धमकी मोबाइल पर दी है जिसकी कॉपी मैंने बिहार डीजीपी को दी है.

pappu yadav news Giriraj Singh News Giriraj Singh death threats