पटना एम्स अस्पताल को आज कई स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं की सौगात मिल रही है. पीएम मोदी आज ऑनलाइन माध्यम से पटना एम्स में किडनी ट्रांसप्लांट यूनिट, ड्रोन स्वास्थ्य सेवा, कैंसर मरीजों के लिए आधुनिक हेला मशीन और नवजात बच्चों के लिए अलग नीकू वार्ड की शुरुआत करेंगे. नई दिल्ली से वर्चुअल मोड में पीएम इन सुविधाओं का लोकार्पण करेंगे.
पटना एम्स के कार्यकारी निदेशक सह प्रमुख कार्यपालक पदाधिकारी डॉक्टर गोपाल कृष्ण ने बताया कि मंगलवार को लगभग 40 करोड़ की लागत वाली चार नई स्वास्थ्य सेवाओं का उद्घाटन पटना एम्स में होगा. इन सुविधाओं से राज्य के मरीजों को काफी सहूलियत मिलने वाली है. पीएम ड्रोन स्वास्थ्य सेवा की शुरुआत करेंगे, जिसके माध्यम से दवाओं की पहुंच आसपास के स्वास्थ्य केंद्रों तक होगी. इस सेवा को शुरू करने में तीन करोड़ की राशि खर्च हुई है.
पटना एम्स के कैंसर रोग विभाग में कैंसर रोगियों के लिए हाई एनर्जी लीनियर एक्सीलेटर मशीन का भी उद्घाटन आज होगा. हेला मशीन की कुल लागत 27.50 करोड़ है, इससे न सिर्फ कैंसर के ट्यूमर को बल्कि शरीर के अन्य हिस्से में कैंसर कोशिकाओं को भी नष्ट करने में मदद मिलेगी. किडनी ट्रांसप्लांट और नीकू वार्ड का भी उद्घाटन होगा. यह वार्ड नवजात बच्चों के लिए आईसीयू है. नीकू वार्ड में अब तक बेड की संख्या मात्र 8 थी, जिसे बढ़ाकर 20 किया गया है. इस यूनिट पर कुल 4 करोड़ 80 लाख की लागत आई है. वही किडनी ट्रांसप्लांट यूनिट के लिए 3 करोड़ 60 लाख रुपए का खर्च आया है.