नीट यूजी 2024 पेपर लीक का मामला अब रांची रिम्स हॉस्पिटल से जुड़ गया है. गुरुवार को रिम्स अस्पताल से एक छात्रा को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है. रिम्स से गिरफ्तार हुई छात्रा एमबीबीएस 2023 बैच के सेकंड ईयर की सुरभि कुमारी बताई जा रही है. रामगढ़ की रहने वाली सुरभि कुमारी को सीबीआई ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की थी.
सुरभि कुमारी को रिम्स के हॉस्टल नंबर-3 से हिरासत में लिया गया. बुधवार की देर शाम सुरभि से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उसे हॉस्टल में रखा. गुरुवार सुबह दोबारा पूछतात के लिए रांची स्थित सीबीआई कार्यालय बुलाया गया. जहां लंबी पूछताछ के बाद सुरभि को पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किया गया है.
इस मामले में पहले सीबीआई ने पटना एम्स से चार मेडिकल स्टूडेंट को गिरफ्तार किया था. पटना एम्स अस्पताल से पटना के कुमार सानू, धनबाद के राहुल आनंद, अररिया के करण जैन और सिवान के चंदन सिंह सीबीआई की गिरफ्त में हैं. इन चारों से पूछताछ के लिए सीबीआई ने चार दिनों का रिमांड मांगा है.
इधर नीट यूजी पेपर लीक मामले में झारखंड के कॉलेज से यह पहली गिरफ्तारी है. सीबीआई ने इस मामले में जिन भी छात्रों को गिरफ्तार किया है, उनके कमरों को सील किया गया और सभी के मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को अपने कब्जे में लिया है. जांच के लिए सीबीआई इन सभी के कॉल डिटेल को भी खंगाल रही है. चारों की ईमेल आईडी और सोशल मीडिया अकाउंट पर भी सीबीआई ने नजर रखी है.