Y+ सिक्योरिटी, पठान और जवान के बाद शाहरुख खान को मिली धमकी भरे कॉल

बॉलीवुड के किंग खान को जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी के बाद महाराष्ट्र सरकार ने शाहरुख खान की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें Y+ सुरक्षा दी है. इस Y+ सिक्योरिटी का खर्च शाहरुख खुद उठाएंगे.

New Update
शाहरुख़ खान को धमकी

शाहरुख खान को मिली धमकी

बॉलीवुड के किंग खान को जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी के बाद महाराष्ट्र सरकार ने शाहरुख खान की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें Y+ सिक्योरिटी दी है.

मुंबई पुलिस के मुताबिक, शाहरुख खान ने महाराष्ट्र सरकार को शिकायत दर्ज कराई थी, कि जवान और पठान की रिलीज के बाद से उन्हें धमकी भरे फोन आने लगे हैं. जिसके बाद सरकार ने उन्हें Y+ सिक्योरिटी देने का फैसला किया है.

Y+ सिक्योरिटी का खर्च शाहरुख खुद उठाएंगे

कहा जा रहा है कि शाहरुख खान अंडरवर्ल्ड और गैंगस्टर्स के निशाने पर हैं. इस Y+ सिक्योरिटी का खर्च शाहरुख खुद उठाएंगे. महाराष्ट्र सरकार में Y+ सुरक्षा उन लोगों को दी जाती है जिनकी जान को खतरा होता है. इसके लिए फीस या सिक्योरिटी राशि जमा करनी होगी.

अब शाहरुख खान के साथ 6 पुलिस कमांडो तैनात रहेंगे. जिसमें एक आईजी रैंक का अधिकारी और पांच पुलिसकर्मी किंग खान की सुरक्षा में हथियारों के साथ 24*7 तैनात रहेंगे. ये पुलिसकर्मी अपने काम के साथ-साथ मन्नत के घर पर भी मौजूद रहेंगे.

पहले शाहरुख खान दो सुरक्षा बलों के साथ रहते थे. गौरतलब है कि साल 2010 में भी 'माई नेम इज खान' के बाद शाहरुख खान को धमकियां मिली थीं. जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. शाहरुख खान से पहले अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, आमिर खान, सलमान खान, अनुपम खेर को भी सरकार ने Y+ सिक्योरिटी दी थी.

bollywood news shahrukh khan Y+ security