हरीश रावत का दावा: कांग्रेस पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव जीतेगी

हरीश रावत ने कहा है की इन पांच राज्यों में चुनाव को लेकर हमारी पार्टी पूरी तरह से तैयार है और इन पांच राज्यों में कांग्रेस की जीत जरूर होगी. भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा है कि भाजपा के अंदर घबराहट है.

New Update
हरीश रावत

हरीश रावत का बयान

चुनाव आयोग ने आज पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया. आगामी नवंबर में मिजोरम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में चुनाव होने वाले हैं। इन राज्यों में चुनाव 7 नवंबर से शुरू होंगे और 30 नवंबर तक चलेंगे.

तारीखों के ऐलान के बाद सभी पार्टियों ने कमर कस ली है और बयानों का दौर भी शुरू हो गया है. सभी पार्टियां अपनी-अपनी जीत के दावे पेश कर रही हैं.

चुनाव की घोषणा के बाद कांग्रेस नेता हरीश रावत ने भी राज्य में जीत को लेकर अपना दावा ठोक दिया है. आज मीडिया से बात करते हुए हरीश रावत ने कहा कि हमारी पार्टी इन पांच राज्यों में चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है और इन पांचों राज्यों में कांग्रेस की जीत जरूर होगी. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर भी हमला बोला है और कहा है कि बीजेपी के अंदर घबराहट है. हवा बदल गई है, इसलिए देश कह रहा है कि भारत एक होगा और भारत जीतेगा.

भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेस को मिली जीत

कांग्रेस ने लद्दाख में कारगिल हिल काउंसिल (LAHDC) चुनाव में जीत हासिल की है, जिसके बाद कांग्रेस के अंदर खुशी की लहर दौड़ रही है. कांग्रेस ने इस जीत का पूरा श्रेय राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को दिया है. लद्दाख में कांग्रेस ने नेशनल कांग्रेस के साथ मिलकर यह चुनाव लड़ा था. जिसमें नेशनल कांग्रेस को 12 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. कांग्रेस को 10 और इस गठबंधन को 22 सीटों पर जीत मिली है.

इस चुनाव में दो सीटों पर बीजेपी और दो सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है.

विपक्षी दल कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन बनाया है जिसमें देश के सभी छोटे राजनीतिक दलों ने भागीदारी सुनिश्चित की है.

BJP CONGRESS harish rawat