झारखंड में अमित शाह और पीएम मोदी का चुनावी दौरा त्योहार बाद

भाजपा के स्टार प्रचारक पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा की चुनावी सभा दीपावली और छठ पूजा के बाद होने की पूरी संभावना है. पार्टी ने इसके लिए 1-10 नवम्बर तक समय मांगा है.

New Update
झारखंड में अमित शाह और PM

झारखंड में अमित शाह और PM

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश भाजपा पूरी तैयारी कर रही है. पार्टी की ओर से राज्य में तैयारी भाजपा आला कमान से चुनावी रैली कराने की योजना है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई स्टार प्रचारकों का नाम शामिल है. यह सभी स्टार प्रचारक नवंबर में चुनावी सभा करने झारखंड पहुंचेंगे. इसके लिए भाजपा ने 1 नवंबर से 10 नवंबर के बीच का समय मांगा है. भाजपा के स्टार प्रचारक पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा की चुनावी सभा दीपावली और छठ पूजा के बाद होने की पूरी संभावना है.

राज्य में पीएम की 6 चुनावी सभा करने का प्रस्ताव तैयार किया है. यह सभी सभाएं राज्य के सभी सांगठनिक प्रमंडलों(पलामू, संथाल, कोल्हान, उत्तरी छोटा नागपुर, दक्षिणी छोटा नागपुर और कोईलांचल) में कराने की तैयारी चल रही है.

हाल में ही पीएम मोदी ने राज्य में दो चुनावी सभाएं संबोधित की थी, जिसमें जमशेदपुर और 2 अक्टूबर को हजारीबाग में भाजपा के परिवर्तन यात्रा का समापन किया था. वही अमित शाह भी साहिबगंज और गिरिडीह जिले में परिवर्तन यात्रा की चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे थे. हालांकि यह सभी सभाएं चुनावी घोषणा के पहले आयोजित हुई थी. ऐसे में भाजपा नए सिरे से पीएम की सभा कराने की तैयारी में है, ताकि बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, बांग्लादेशी घुसपैठ जैसे तमाम चुनावी मुद्दे एक बार फिर उठाएं जाएं.

jharkhand news PM Modi in jharkhand Amit Shah in Jharkhand Jharkhand Assembly election