बिहार विधानसभा उपचुनाव में स्क्रुटनी के दौरान तीन प्रत्याशियों का नामांकन रद्द हो गया है. गया जिला के दो विधानसभा क्षेत्र इमामगंज और बेलागंज में 13 नवंबर को मतदान निश्चित है. नामांकन की समीक्षा में तीन उम्मीदवारों को चुनाव आयोग ने खारिज कर दिया है. इनमें बेलागंज विधानसभा क्षेत्र से 17 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा था, जिनमें से तीन का आवेदन रद्द हुआ है. आयोग के मुताबिक पिपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया के उम्मीदवार जितेंद्र यादव, निर्दलीय सुरेंद्र यादव व शंभू कुमार का नामांकन रद्द किया गया है. इमामगंज विधानसभा क्षेत्र से 10 प्रत्याशियों में से एक प्रत्याशी का नामांकन रद्द हुआ है. सीमा कुमारी राष्ट्रीय जनतंत्र मोर्चा की उम्मीदवार हैं. इन प्रत्याशियों के नामांकन रद्द होने के बाद अब बेलागंज में 15 और इमामगंज में 9 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है.
बेलागंज में जदयू की पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी उम्मीदवार है, जबकि राजद की ओर से विश्वनाथ यादव मुकाबले के लिए उतरे हैं. इमामगंज सीट पर बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सुमन की पत्नी और जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी हम के टिकट पर उम्मीदवार बनाई गई हैं. उनका सामना राजद के रोशन मांझी से यहां होगा.
बिहार विधानसभा उपचुनाव के लिए 18 अक्टूबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई थी, जो 25 अक्टूबर को समाप्त हुई. स्क्रुटनी के बाद 30 अक्टूबर तक नाम वापसी की तारीख तय की गई है. उप चुनाव 13 नवंबर को होंगे और वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी.