3 नवंबर को अमित शाह और 4 नवंबर को पीएम मोदी आ रहे हैं झारखंड, चुनावी सभा को करेंगे संबोधित

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भाजपा के लिए झारखंड में चुनाव प्रचार करते हुए नजर आएंगे. 4 नवंबर को पीएम मोदी गढ़वा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.

New Update
4 नवंबर को झारखंड आएंगे पीएम मोदी

4 नवंबर को झारखंड आएंगे पीएम मोदी

झारखंड विधानसभा के चुनावी रण में जीतने के लिए भाजपा एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है. पार्टी ने राज्य में अब तक कई तरह की घोषणाएं, चुनावी वादे, बयान- बाजियों से वोटरों को लुभाने की कोशिश की है. इस लुभाने वाली कड़ी में अब भाजपा अपने स्टार कैंपेनर को चुनावी सभा में उतरने जा रही है, जिसके लिए पार्टी के दो बड़े चेहरों का चयन हुआ है.

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भाजपा के लिए झारखंड में चुनाव प्रचार करते हुए नजर आएंगे. 4 नवंबर को पीएम मोदी गढ़वा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. गढ़वा के चेतना मैदान में पीएम पहली बार जनसभा को संबोधित करेंगे. इधर चर्चा है कि गढ़वा के अलावा पीएम का कार्यक्रम पलामू में भी आयोजित हो सकता है.

वहीं पीएम से पहले 3 नवंबर को अमित शाह झारखंड आएंगे. शाह झारखंड में तीन जन सभाओं को संबोधित करेंगे.

असम के सीएम और झारखंड चुनाव के सह-प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि दिवाली के बाद चुनाव प्रचार में तेजी आएगी.

पीएम और गृह मंत्री का यह दौरा चुनावी माहौल को गरवाने के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. दोनों ही प्रस्तावित कार्यक्रम के लिए भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी है. कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में मजदूरों से साफ-सफाई का काम करवाया जा रहा है. इसके अलावा सुरक्षा स्तर से भी प्रशासनिक तैयारियां की जा रही हैं.

jharkhand news PM Modi in jharkhand Amit Shah in Jharkhand