अमित शाह की आज धनबाद में जनसभा, दो BJP प्रत्याशियों के पक्ष में मांगेंगे वोट

आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह धनबाद जिले में दो जन सभाओं को संबोधित करने वाले हैं. धनबाद में पहली जनसभा श्री शाह झरिया विधानसभा की भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह के पक्ष में करेंगे.

New Update
अमित शाह आज धनबाद में

अमित शाह आज धनबाद में

झारखंड में पहले चरण के मतदान से पहले चुनाव प्रचार सोमवार को थम चुका है. अब राज्य में स्टार प्रचारकों का जमावड़ा दूसरे चरण के लिए शुरू होने लगा है. जिस कड़ी में आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह धनबाद जिले में दो जन सभाओं को संबोधित करने वाले हैं. धनबाद में पहली जनसभा श्री शाह झरिया विधानसभा की भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह के पक्ष में करेंगे. वहीं दूसरी जनसभा बाघमारा के भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो के लिए करेंगे. 

केंद्रीय गृह मंत्री झरिया के जेलगोरा स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 12:00 बजे से आयोजित सभा को संबोधित करेंगे. वहीं दूसरी जनसभा बाघमारा के बीएमटी हाईस्कूल फुटबॉल ग्राउंड मालखेरा में आयोजित है. यह सभा दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगी. 

मालूम हो कि झारखंड में 13 नवंबर बुधवार को पहले चरण के मतदान होने वाले हैं. वही 20 नवंबर को दूसरे चरण में धनबाद विधानसभा क्षेत्र में मतदान होंगे. इसके लिए सभी दल अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं. मंगलवार से दूसरे चरण के लिए स्टार वॉर शुरू हो रहा है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा केंद्रीय कृषि मंत्री सह झारखंड भाजपा के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान भी आज धनबाद आएंगे. श्री चौहान सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के शहरपुरा मैदान में भाजपा प्रत्याशी तारा देवी के पक्ष में चुनावी सभा करेंगे.

Amit Shah in Dhanbad jharkhand news Jharkhand Assembly election