धनबाद में गरजे अमित शाह- राहुल बाबा की घोषणाएं पूरी नहीं होती, BJP आई तो 1 रुपए में होगा ये काम

कांग्रेस और झामुमो के नेताओं से करोडों रुपये पकड़े गए हैं, ये सारे पैसे झरिया और धनबाद के युवाओं और माताओं-बहनों के हैं. भाजपा आई तो इन करोडों रुपये लूटने वालों को उल्टा लटकाकर सीधा करने का काम करेगी.

New Update
धनबाद में गरजे अमित शाह

धनबाद में गरजे अमित शाह

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए धनबाद पहुंचे थे. श्री शाह ने यहां लोगों से दूसरे चरण में वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा कि आने वाली 20 तारीख को आप सभी को वोट देना है. आपका एक एक वोट झारखंड का भविष्य तय करने वाला है. आपका एक वोट तय करेगा कि खुद को करोड़पति-अरबपति बनाने वाला JMM चाहिए, या गरीब माताओं को लखपति दीदी बनाने वाली नरेन्द्र मोदी की सरकार आपको चाहिए.

केन्द्रीय गृह मंत्री ने अपने चुनावी भाषण में कांग्रेस और झामुमो को निशाने पर लेते हुए कहा, यहां कांग्रेस और झामुमो के नेताओं से करोडों रुपये पकड़े गए हैं, ये सारे पैसे झरिया और धनबाद के युवाओं और माताओं-बहनों के हैं. आप भाजपा की सरकार बना दीजिए, हम इन करोडों रुपये लूटने वालों को उल्टा लटकाकर सीधा करने का काम करेंगे. झारखंड के गरीब आदिवासियों का, पिछड़ा वर्ग का और युवाओं का जो रुपया उन्होंने लुटा है, उसकी पाई-पाई उनसे वसूल करके झारखंड की तिजोरी में जमा की जाएगी.

अमित शाह ने मोदी की गारंटी देते हुए कहा, राहुल बाबा खटाखट-खटाखट घोषणाएं करते हैं, जो पूरी नहीं होती. अब आप भी ना बोल रहे हैं और राहुल बाबा की पार्टी के अध्यक्ष खड़गे जी भी कह रहे हैं कि कुछ पूरा नहीं होने वाला. लेकिन मोदी की गारंटी पत्थर की लकीर होती है. एक-एक गारंटी को पूरा करने का काम हम करेंगे. कांग्रेस आरक्षण विरोधी पार्टी है. ये देश के पिछड़ों, दलितों का आरक्षण समाप्त करके मुसलमानों को देना चाहते हैं. आप चिंता मत कीजिये, जब तक मोदी जी की सरकार है तब तक ऐसा नहीं होने देंगे.

भाजपा के कामों को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि बीते 10 वर्षों में पीएम श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश के गरीबों के लिए ढेर सारे काम किए हैं. हर ​गरीब के घर तक शौचालय पहुंचाया, गैस का सिलेंडर पहुंचाया, घर दिया, बिजली पहुंचाई, पीने का पानी पहुंचा रहे हैं और प्रतिमाह मुफ्त राशन भी पहुंचा रहे हैं. हमारा झारखंड, देश का सबसे समृद्ध राज्य है, लेकिन यहां की जनता समद्ध नहींं है, क्योंकि यहां विकास का काम होता ही नहीं है. मैं आपसे आज वादा करके जाता हूं, भाजपा की सरकार बना दो, झारखंड के साथ झारखंडियों को भी हम समृद्ध बनाएंगे. जेएमएम और राहुल बाबा ने देश को जातियों में बांटने का ​काम किया है. जबकि मोदी जी ने देश की सिर्फ चार जातियों... गरीब, महिला, युवा व किसानों को ही प्राथमिकता दी है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने झरिया विधानसभा से जनसभा को संबोधित करते हुए बड़ा ऐलान भी किया. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनने के बाद झारखंड में महिलाओं को 50 लाख की संपत्ति खरीदने पर सिर्फ 1 रुपए स्टैंप ड्यूटी देना होगा. भाजपा की सरकार जब राज्य में थी तो यह नियम लागू था, जिसे बंद कर दिया गया. विधानसभा चुनाव में जीत के बाद इसे फिर से लागू किया जाएगा.

इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि देश में चाहे कितना भी गैस सिलेंडर का भाव हो, आपको अपने यहां 500 रुपए से ज्यादा दाम नहीं चुकाना होगा. हर दिवाली और रक्षाबंधन को दो गैस सिलेंडर भाजपा मुफ्त देगी.

jharkhand news Amit Shah in Jharkhand Jharkhand Assembly election Amit Shah in Dhanbad