Amul Milk Price Hike: अमूल ने बढ़ाए दूध-दही के दाम, 1 लीटर के लिए चुकाने होंगे इतने रुपये

अमूल गोल्ड 66 रूपये की जगह 68 रूपए, अमूल शक्ति 58 रूपये की जगह 60 रुपये, अमूल ताजा 52 रूपये की जगह 54 रूपये और बुफैलो मिल्क 70 रूपये की जगह 72 रूपये प्रति लीटर मिलेंगी.

New Update
अमूल ने बढ़ाए दूध-दही के दाम

अमूल ने बढ़ाए दूध-दही के दाम

लोकसभा चुनाव के नतीजे मंगलवार यानि 4 जून को सामने आएगा. नई सरकार आने वाले दिनों में आम जनता के लिए कैसे काम करेगी? आम जनता कमाई बढ़ेगी या और नीचे यह सब तो बाद में सामने आएगा. लेकिन आम जनता की जेब पर मंगहाई का असर 3 जून से ही बढ़ने वाला है. 

Advertisment

दरअसल, अमूल दूध के दाम 2 रूपए प्रति लीटर (Milk Price Hike) बढ़ा दिए गये हैं. ऐसा अमूल दूध के सभी वेरायटी पर किया गया है. आज से अमूल गोल्ड 66 रूपये की जगह 68 रूपए, अमूल शक्ति के लिए 58 रूपये की जगह 60 रुपये, अमूल ताजा 52 रूपये की जगह 54 रूपये और बुफैलो मिल्क 72 रूपये प्रति लीटर मिलेंगी.

गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ने इसकी जानकारी रविवार को दी है. बढ़ी हुए कीमतें आज तीन जून से लागू हो गयी है.

गुजरात कोऑपरेटिव का पत्र

Advertisment

गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ने रविवार को जारी किये अपने पत्र में कहा था  ऐसा ऑपरेशन और प्रोडक्शन लागत बढ़ने के कारण किया जा रहा है.

अमूल ने दूध के दाम में 15 महीने बाद की है. इससे पहले फरवरी 2023 में 3 रुपए प्रति लीटर दूध के दाम बढ़ाये गए थे.

Milk Price Hike Amul Milk Hike Amul Milk