बिहार के बाहुबली नेता अनंत सिंह को 20 साल पुराने केस में 17 अक्टूबर को कोर्ट ने बरी कर दिया है. अनंत सिंह पर 20 साल पहले हत्या की कोशिश का आरोप है. इस मामले में कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में उन्हें बरी कर दिया है.
पटना सिविल कोर्ट ने मंगलवार को इस मामले की सुनवाई करते हुए अपना फैसला सुनाया है. फिलहाल अनंत सिंह एक-47 हथियार रखने के मामले में 10 सालों के लिए पटना के बेउर जेल में बंद है. जेल जाने के बाद से ही बाहुबली नेता की विधायकी चली गयी थी.
अनंत सिंह को बस फ़साने का प्रयास
फैसले के बाद अनंत सिंह के समर्थकों में खासी खुशी है. उन्होंने कहा है कि अनंत सिंह को बस फसाया जा रहा है. आगे चलकर आनंद सिंह हर मामले में बरी होंगे.
पटना में मंगलवार को सांसद विधायकों के मामले की सुनवाई के लिए स्पेशल अदालत का गठन किया गया था. जिसमें हत्या के प्रयास और सरकारी कार्य में बाधा डालने के लिए पूर्व विधायक अनंत सिंह को बरी कर दिया गया है. यह पूरा मामला साल 2003 का है. अनंत सिंह पर आरोप है कि पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के महेंद्रु में रेलवे कार्यालय में दो पक्षों में गोलीबारी हुई थी. इस गोलीबारी में अनंत सिंह को भी आरोपी बनाया गया था.