बिहार में एक हफ्ते में तीसरी बार ट्रेन पटरी से उतरी, मालगाड़ी की बोगियां उतरीं पटरी से

तीसरी बार ट्रेन पटरी से उतरी: सोमवार को बिहार के बक्सर जिले के डुमरांव रेलवे स्टेशन पर डाउन लाइन में जा रही एक मालगाड़ी डिरेल हो गई. मालगाड़ी का एक डब्बा पटरी से उतर गया. डुमरांव के डाउनलाइन पर परिचालन बंद हो गया है.

New Update
बिहार में मालगाड़ी डिरेल

बिहार में मालगाड़ी डिरेल

राज्य में 12 अक्टूबर को एक बड़ा रेल हादसा हुआ था. जिसमें पांच लोगों की मौत हो गयी थी और 70 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. इस रेल हादसे के बाद राज्य में दो और रेल हादसे हुए हालांकि इसमें कोई हताहत की ख़बर नहीं है.

सोमवार को बिहार के बक्सर जिले के डुमरांव रेलवे स्टेशन पर डाउन लाइन में जा रही, एक मालगाड़ी डिरेल हो गई. मालगाड़ी का एक डब्बा पटरी से उतर गया. हादसे की जानकारी मिलने के बाद ही रेलवे प्रशासन में भाग दौड़ मच गई. घटना के बाद से ही डुमरांव के डाउनलाइन पर परिचालन बंद हो गया है.

रेल के चार पहिए अचानक ही बेपटरी

रेलवे अधिकारियों ने बताया है कि रेल के चार पहिए अचानक ही बेपटरी हो गए. जिसके बाद चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर मालगाड़ी को रोक दिया. घटना के बाद बक्सर पुलिस के साथ ही दानापुर की भी रेलवे पुलिस डुमरांव हादसे की जगह पर पहुंची. शुक्रवार को भी रघुनाथपुर में ट्रायल के दौरान ट्रेन का एक इंजन का पहिया पटरी से उतर गया था.

Bihar NEWS buxar train accident dumraon