माफी मांगना काफी नहीं, नीतीश कुमार का बयान C ग्रेड फिल्म के डायलॉग की तरह, स्पीकर से कार्रवाई की मांग

एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि मुख्यमंत्री के डायलॉग सी ग्रेड फिल्म की तरह थे. वह कहते रहे, वहां बैठकर उनकी पार्टी के नेता हंसते रहें.

New Update
रेखा शर्मा ने की मुख्यमंत्री के खिलाफ एक्शन की मांग

रेखा शर्मा ने की मुख्यमंत्री के खिलाफ एक्शन की मांग

राष्ट्रीय महिला आयोग ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिए गए बयानों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

नीतीश कुमार के बयान पर रेखा शर्मा ने कहा कि विधानसभा में जिस तरह से मुख्यमंत्री ने बयान दिया है. वह सी ग्रेड फिल्म का डायलॉग लग रहा है. भरी विधानसभा में महिला और पुरुष के सामने मुख्यमंत्री के बयानों पर वहां बैठे पुरुष हंस रहे थे. मुझे लगता है कि अगर उन्हें ज्ञान देना था तो और भी कई तरीके थे.

नीतीश कुमार के खिलाफ कार्रवाई करे महिला आयोग

रेखा शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर प्रियंका गांधी वाड्रा, प्रियंका चतुर्वेदी सहित इंडिया गठबंधन को टैग कर इस मामले में नीतीश कुमार से माफी मंगवाने को कहा है. हालांकि नीतीश कुमार ने आज विधानसभा में अपने दिए गए बयानों पर माफी मांगी है. जिस पर प्रतिक्रिया करते हुए रेखा शर्मा ने कहा है कि सिर्फ माफी मांगना काफी नहीं है. बल्कि बिहार के स्पीकर को उनके खिलाफ कड़ा कदम लेना चाहिए.

एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने नीतीश कुमार के बयानों पर बिहार विधानसभा के स्पीकर अवध विहार चौधरी को चिट्ठी लिखकर मामले में कार्रवाई करने को कहा है.

महिला आयोग ने लिखी चिट्ठी
महिला आयोग ने लिखी चिट्ठी

मुख्यमंत्री आज विधानसभा के सत्र में शामिल होने के लिए सुबह पहुंचे थे. जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह महिलाओं का बहुत सम्मान करते हैं. अगर उनकी बातों से किसी को भी ठेस पहुंची है, तो वह माफी मांगते हैं. उनका उद्देश्य सिर्फ राज्य में आई प्रजनन दर में कमी को समझाना था.

नीतीश कुमार के दिए गए बयानों के बाद राज्य में तो उनकी किरकिरी हो ही रही है. अब राष्ट्रीय स्तर पर भी लगातार मुख्यमंत्री से इस्तीफा मांगा जा रहा है. मंगलवार को दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी नीतीश कुमार के बयानों की निंदा की थी.

Nitish Kumar rekha sharma NCW